Move to Jagran APP

दशरथपुर धरहरा रेलखंड के ट्रैक पर उड़ते रहे हैं खून के छींटे

लाल मोहन महाराज, संवाद सूत्र, धरहरा (मुंगेर): मालदा डिवीजन अंतर्गत आने वाले दशरथपुर धरह

By JagranEdited By: Published: Wed, 28 Nov 2018 07:18 PM (IST)Updated: Wed, 28 Nov 2018 07:18 PM (IST)
दशरथपुर धरहरा रेलखंड के ट्रैक पर उड़ते रहे हैं खून के छींटे

लाल मोहन महाराज, संवाद सूत्र, धरहरा (मुंगेर): मालदा डिवीजन अंतर्गत आने वाले दशरथपुर धरहरा रेलखंड के रेलवे ट्रैक पर खून के छींटे उड़ते रहे हैं। बुधवार को ही दशरथपुर स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर एक रेल यात्री की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए। यह कोई पहली घटना नहीं है। वर्ष 2004 में भी दशरथपुर स्टेशन पर चार रेल यात्रियों की मौत हो गई। उस समय ओवर ब्रिज नहीं रहने के कारण यात्री पैदल ही रेल ट्रैक पार कर रहे थे। अचानक आई ट्रेन की चपेट में आने से 4 यात्रियों की मौत हो गई थी। वहीं वर्ष 2009 में धरहरा गांव के महादलित टोले में बारात आई थी। बारात में आए 6 बच्चे दातुन करते हुए रेलवे ट्रैक की ओर चले गए। घने कोहरे के कारण बच्चों ने अपनी और आ रही ट्रेन को नहीं देखा। इसी दौरान ट्रेन सभी छह बच्चों को रौंदते हुए आगे निकल गई। 2009 में ही दशरथपुर स्टेशन के पश्चिमी केबिन के समीप रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे रेलकर्मी धरहरा प्रखंड के मानगढ़ गांव निवासी रामस्वरूप मंडल गोरेलाल मंडल सहित तीन गैंगमैन ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना से आक्रोशित परिजन केबिन मैन को दुर्घटना के लिए जिम्मेवार ठहरा रहे थे। वर्ष 2012 में भी भोला मंडल सरफु यादव 2016 में अनुज पंडित भी अदलपुर हॉल्ट के समीप ही ट्रेन की चपेट में आकर असमय ही काल की गाल में समा गए। बीते वर्ष 23 अक्टूबर को अदलपुर हॉल्ट पर ही गंगा स्नान करने जा रही रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान छठ व्रती महिलाओं की मौत भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हो गई थी। इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो गए थे। बुधवार को भी दशरथपुर में रेलवे ट्रैक बड़ी दुर्घटना का गवाह बना। जब बरौनी सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन एक रेल यात्री को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। इस घटना में रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई, जबकि रिटायर रेल कर्मी जख्मी हो गए। इस तरह दशरथपुर धरहरा रेल खंड के रेलवे ट्रैक पर हो रही घटनाओं पर ¨चता व्यक्त करते हुए स्थानीय समाजसेवी मनोहर पटेल, मुन्ना ¨सह, पवन ¨सह, ¨बकु ¨सह सहित दर्जनों लोगों ने सुरक्षित रेलवे ट्रैक की घेराबंदी करने प्लेटफॉर्म को ऊंचा करने एवं रेलवे ओवरब्रिज में चढ़ने के लिए अतिरिक्त सीढि़यों का निर्माण कराने की मांग रेल मंत्री से की है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.