Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एक-एक चीज पर थी संरक्षा आयुक्त की नजर

संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर) : पूर्व रेलवे एवं पूर्व मध्य रेलवे के संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान

By JagranEdited By: Updated: Thu, 14 Mar 2019 09:36 PM (IST)
Hero Image
एक-एक चीज पर थी संरक्षा आयुक्त की नजर

संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर) : पूर्व रेलवे एवं पूर्व मध्य रेलवे के संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने गुरुवार को भागलपुर जमालपुर किऊल रेलखंड पर पूरा किए गए रेलवे विद्युतीकरण कार्य का जायजा लिया। पहले चरण में भागलपुर से जमालपुर और दूसरे चरण में जमालपुर से अभय पुर रेलवे स्टेशन तक संरक्षा आयुक्त ने विडो निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हर छोटी बड़ी चीज पर संरक्षा आयुक्त की नजर थी। सूत्रों की माने तो बरियाकोल सुरंग के अंदर निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सुरंग के भीतर ओवरहेड तार की ऊंचाई और रेल पटरी से इलेक्ट्रिक पोल की दूरी तथा पटरी से ओवरहेड वायर की ऊंचाई को लेकर अधिकारियों से सवाल जवाब किए। पटरी से सुरंग के चट्टान की ऊंचाई 7.37 मीटर से 7.45 मीटर मापी गई। वहीं पटरी से ओवरहेड वायर की ऊंचाई 663 से 68 मीटर तक थी। जिसकी माफी के लिए लंबे ऑपरेटिग रोड एवं मीटर टेप का इस्तेमाल किया गया था।