Move to Jagran APP

रेल निजीकरण की नीति के विरोध में पूरे भारत में होगा आंदोलन

- कारखाना के अंदर बाहर मेंस यूनियन का विरोध जारी - शाखा सचिव वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में

By JagranEdited By: Updated: Wed, 03 Jul 2019 09:16 PM (IST)
रेल निजीकरण की नीति के विरोध में पूरे भारत में होगा आंदोलन
रेल निजीकरण की नीति के विरोध में पूरे भारत में होगा आंदोलन

- कारखाना के अंदर बाहर मेंस यूनियन का विरोध जारी

- शाखा सचिव वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में चल रहा मेंस यूनियन का आंदोलन

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर): रेलवे के निजीकरण की केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ पूरे देश में एआइआरएफ के आह्वान पर आंदोलन किया जा रहा है। राष्ट्रव्यापी आंदोलन को और तेज किया जाएगा। ईस्टर्न रेलवे में 12 जुलाई को होने वाले विशाल प्रदर्शन की सफलता को लेकर जमालपुर कारखाना के मेंस यूनियन शाखा सचिव वीरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में बुधवार को विरोध प्रदर्शन जारी रहा। कारखाना के मीन लाइट्स शॉप एवं डब्लूसीएस 2 शॉप में रेल कर्मियों को काला बिल्ला लगाते हुए शाखा सचिव, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव ओम प्रकाश साह, सहायक सचिव, अर्जुन सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार भारतीय रेल के 50 स्टेशन, 6 प्रोडक्शन यूनिट, प्रिटिग प्रेस के अलावे कुछ ट्रेनों को निजी कंपनियों के हाथों बेचकर देश के मानचित्र से रेलवे का निशान मिटाने की साजिश कर रहा है। जिसे मेंस यूनियन कभी सफल नहीं होने देगा। रेलवे के निजीकरण से रेलकर्मी को मिलने वाली सभी सुविधाएं खत्म कर दी जाएगी। ऐसी परिस्थिति में रेलकर्मी एवं यूनियन के पास संघर्ष एवं आंदोलन करने के अलावे कोई और उपाय नहीं दिख रहा। इसलिए एआईआरएफ के दिशा निर्देश पर मेंस यूनियन इस लड़ाई को आखरी दम तक लड़ती रहेगी। मौके पर राजेंद्र यादव, ज्योति कुमार, शेखर यादव, शैलेंद्र, विपिन सिंह, संजय, रविद्र सिंह, अभिषेक, संजय ओझा, रंजीत, सिब्रत गौतम के अलावे दर्जनों रेलकर्मी मौजूद थे।