Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्वच्छ रेल, स्वस्थ भारत के तहत रेल ने शुरू किया स्वच्छता पखवाड़ा

- ट्रैक सफाई को लेकर अपनी टीम के साथ उतरे इरमी के निदेशक ------------------- संवाद सह

By JagranEdited By: Updated: Thu, 19 Sep 2019 06:34 AM (IST)
Hero Image
स्वच्छ रेल, स्वस्थ भारत के तहत रेल ने शुरू किया स्वच्छता पखवाड़ा

- ट्रैक सफाई को लेकर अपनी टीम के साथ उतरे इरमी के निदेशक

-------------------

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर): स्वच्छ रेल सुंदर भारत बनाने की परिकल्पना को लेकर रेल में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ रेलवे ट्रैक पर उतर कर इरमी के निदेशक एसके याग्निक अपनी टीम के साथ किया। ट्रैक के अलावा वे स्टेशन परिसर में भी कूड़ा कचरा एवं प्लास्टिक को उठाकर डस्टबिन में रखते हुए स्वच्छ रेल स्वस्थ भारत का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने ने कर्मचारी एवं यात्रियों संकल्प दिलाते हुए कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल कर हम लोगों को उसे डस्टबिन में डाल देना चाहिए। विशेषकर पानी के बोतल एवं प्लास्टिक के बने कैरी बैग को दोबारा इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए इससे स्वच्छ रेल एवं स्वस्थ भारत को खतरा है। पर्यावरण को संरक्षित करने में रेल के इस अभियान से जुड़कर रेल परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सभी का दायित्व बनता है। क्योंकि भारतीय रेल देश की संपत्ति है।स्वच्छता अभियान में स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद, आरपीएफ इंस्पेक्टर सुजीत कुमार यादव एवं सीएचआई पंकज कुमार अपने पूरे टीम के साथ पूरी निष्ठा के साथ जुटे दिखे। मौके पर इरमी के प्रोफेसर जीपी सिंह, सीआई जीके बर्मा, समीर कुमार, रिकू सिंह,पंकु पासवान, मनोज कुमार, अमित कुमार आदि कर्मी मौजूद थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें