Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एसआरपी ने जमालपुर स्टेशन पहुंच कर विधि व्यवस्था का लिया जायजा

- मॉडल स्टेशन पर घंटों रुक कर अधिकारियों से की पूछताछ - महानगर एवं जाने वाले ट्रे

By JagranEdited By: Updated: Sun, 03 Nov 2019 09:07 PM (IST)
Hero Image
एसआरपी ने जमालपुर स्टेशन पहुंच कर विधि व्यवस्था का लिया जायजा

- मॉडल स्टेशन पर घंटों रुक कर अधिकारियों से की पूछताछ

- महानगर एवं जाने वाले ट्रेनों में सुरक्षा की स्थिति से भी हुए अवगत संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : भागलपुर जमालपुर किऊल रेल खंड पर महानगर की ओर से आने वाली सभी एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा को लेकर रेल एसपी आमिर जावेद जमालपुर स्टेशन पहुंचे।

रेल एसपी ने कहा कि छठ पर्व के बाद परदेश लौटने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। इसलिए ट्रेन में सुरक्षा को लेकर सजग रहने की जरूरत है। सभी ट्रेनों में स्कॉट पार्टी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। वहीं, स्टेशन परिसर में लगातार गश्त करते रहें। रेल एसपी ने रेल थानाध्यक्ष से छठ स्पेशल ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। एसआरपी ने बताया कि छठ पूजा को लेकर 75 अतिरिक्त पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस अवसर पर रेल डीएसपी विनय कुमार, इंस्पेक्टर कृपा सागर के अलावा कई पदाधिकारी शामिल थे।