Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दूसरे सुरंग का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी

-पहाड़ को तोड़ने के लिए ब्लास्ट लगातार जारी संवाद सहयोगी जमालपुर (मुंगेर) 158 साल बाद जम

By JagranEdited By: Updated: Thu, 07 Nov 2019 06:53 PM (IST)
Hero Image
दूसरे सुरंग का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी

-पहाड़ को तोड़ने के लिए ब्लास्ट लगातार जारी संवाद सहयोगी जमालपुर (मुंगेर): 158 साल बाद जमालपुर में बन रहे नई रेल सुरंग ईस्टर्न रेलवे का ऐतिहासिक रेल सुरंग होगा। जो अगले साल जुलाई 2020 तक तैयार होने की संभावना रेलवे ने जताई है। सुरंग निर्माण को लेकर कार्य युद्ध स्तर जारी है। अधिकारियों की मौजूदगी में पहाड़ के विस्फोट करने का कार्य किया जा रहा है वहीं विस्फोट के बाद पहाड़ के मलबे को हटाने एवं सुरंग के मुहाने को बनाने के लिए डिजाइनर एवं इंजीनियरों की टीम भी जमालपुर पहुंची है।

निर्माण में जुड़े डिप्टी चीफ इंजीनियर कंट्रक्शन रंजीत कुमार ने कहा कि दूसरे सुरंग निर्माण कार्य मैं विदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। सुरंग की डिजाइन हॉर्स शू की तरह होगी। निर्माण कार्य को लेकर कंपनी कई तरह के उपकरण भी मंगवा चुकी है। निर्माण स्थल तक उन उपकरण को पहुंचाया जा चुका है। जमालपुर छोर से रतनपुर छोर तक सुरंग की लंबाई करीब 850 फीट होगी। जो वर्तमान दौर में रेल सुरंग निर्माण की सर्वोत्तम पद्धति मानी जाती है। गौरतलब है कि पहले सुरंग का निर्माण 1861 में हुआ था। तब से एक ही सुरंग से ट्रेनों का परिचालन हो रहा है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर