Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ठंड व कोहरे ने रोकी सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार

- ब्रह्मपुत्र मेल सहित कई ट्रेनों का विलंब से हो रहा परिचालन संवाद सहयोगी जमालपुर (मुंगे

By JagranEdited By: Updated: Fri, 10 Jan 2020 05:54 PM (IST)
Hero Image
ठंड व कोहरे ने रोकी सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार

- ब्रह्मपुत्र मेल सहित कई ट्रेनों का विलंब से हो रहा परिचालन संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : ठंड व घने कोहरे का असर भागलपुर जमालपुर किऊल रेलखंड पर ट्रेनों के आवागमन पर दिखने लगा है। शुक्रवार को जहां सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद कर दिया गया। वहीं, ब्रह्मपुत्र मेल सहित कई ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही।

इधर, मॉडल स्टेशन के प्लेटफार्म पर जैसे ही सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री पहुंचे और उन्हें यह पता चला कि आज ट्रेन रद कर दी गई है, तो यात्रियों ने रेल की व्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जताई। यात्री प्रवेश कुमार, दीपू कुमार, संजीव कुमार, अर्चना कुमारी, प्रवीण कुमार, रंजीत सिंह, शुभम कुमार, आकाश साह, अमन कुमार, राजेश कुमार आर्य, गुड़िया देवी, स्नेहा देवी, मुन्नी कुमारी आदि ने बताया कि देश में बुलेट ट्रेन चलाने की बात हो रही है। लेकिन, अभी सामान्य ट्रेनों के समय से परिचालन को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं किया जा सका है। इधर ब्रह्मपुत्र मेल तीन घंटे व विक्रमशिला सहित कई सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी घंटों विलंब से हुआ।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें