Move to Jagran APP

Munger University Exam Form: आज से भरे जाएंगे BBA से लेकर BCA तक के परीक्षा फॉर्म, दो दिसंबर तक जारी रहेगा निरीक्षण

Munger University मुंगेर विवि में आज से परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। 28 नवंबर से चार दिसंबर के बीच इन सभी शैक्षणिक सत्रों में नामांकित विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकेंगे। हालांकि चार दिसंबर के बाद विलंब शुल्क लगेगा। अगर आप पांच व छह दिसंबर के बीच फॉर्म भरते हैं तो 100 रुपये विलंब शुल्क देना होगा।

By Rajnish KumarEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 28 Nov 2023 11:25 AM (IST)
Hero Image
Munger University: आज से भरे जाएंगे BBA से लेकर BCA तक के परीक्षा फॉर्म
जागरण संवाददाता, मुंगेर। एमयू आज से बीबीए पार्ट-एक शैक्षणिक सत्र 2022-25, बायोटेक पार्ट-एक शैक्षणिक सत्र 2022-25, बीसीए सेमेस्टर-दो शैक्षणिक सत्र 2022-25, बीसीए सेमेस्टर-चार शैक्षणिक सत्र 2021-24 तथा बीसीए सेमेस्टर-छह शैक्षणिक सत्र 2020-23 के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

इस बाबत एमयू के परीक्षा नियंत्रक डा. अमर कुमार ने बताया कि 28 नवंबर से चार दिसंबर के बीच इन सभी शैक्षणिक सत्रों में नामांकित विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकेंगे। इसके बाद पांच व छह दिसंबर के बीच उक्त सत्र के विद्यार्थियों को 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरने का समय दिया गया है।

गुरूनानक जयंती की छुट्टी कब?

शिक्षा विभाग के निर्देश पर एमयू ने 25 नवंबर से अपने अधीन संचालित सभी अंगीभूत व संबद्ध कालेजों का नियमित निरीक्षण का कार्य शुरू किया है। हालांकि 26 नवंबर को रविवार और 27 नवंबर को गुरूनानक जयंती की छुट्टी के कारण कालेजों का निरीक्षण नहीं किया गया, पर मंगलवार से दोबारा नियमित रूप से कालेजों का निरीक्षण शुरू हो जाएगा।

दो दिसंबर तक कालेजों का निरीक्षण कार्य जारी

कालेजों के निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारी अथवा वरीय शिक्षक अपना निरीक्षण रिपोर्ट विश्वविद्यालय को देंगे। इसके विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग को भेजेगा। बताते चलें कि विश्वविद्यालय ने कालेजों के निरीक्षण को लेकर जो रोस्टर तैयार किया है, उसके अनुसार दो दिसंबर तक कालेजों का निरीक्षण कार्य जारी रहेगा।

इसके तहत एमयू के सभी 34 अंगीभूत व संबद्ध कालेजों का निरीक्षण इसके लिए निर्धारित 34 अधिकारी करेंगे। वहीं दूसरी ओर कुलपति प्रो. श्यामा राय और कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर कालेजों का औचक निरीक्षण करेंगे।

ये भी पढ़ें  -

बेमौसम बारिश की मार; आलू-प्याज के दामों में आई तेजी से गिरावट, किसान समय से पहले ही खेतों से निकाल रहे फसल

सीतामढ़ी के तीन लोगों की मौत, आधा दर्जन यात्री घायल; मुजफ्फरपुर-हाजीपुर NH पर ट्रक और ऑटो की हुई भयंकर टक्कर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।