Move to Jagran APP

25 रेलकर्मियों एवं उनके आश्रितों को मिला सेवांत लाभ

मुंगेर। अगस्त महीने में सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों एवं उनके आश्रितों को कारखाना प्रबंध

By JagranEdited By: Published: Fri, 31 Aug 2018 07:58 PM (IST)Updated: Fri, 31 Aug 2018 07:58 PM (IST)
25 रेलकर्मियों एवं उनके आश्रितों को मिला सेवांत लाभ

मुंगेर। अगस्त महीने में सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों एवं उनके आश्रितों को कारखाना प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को सेवांत लाभ प्रदान किया गया। रेल इंजन कारखाना के कंबाइंड बि¨ल्डग स्थित सभागार में प्रभारी मुख्य कारखाना प्रबंधक सह उप मुख्य यांत्रिक अभियंता (निर्माण) तरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी सेवानिवृत होने वाले रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया। प्रभारी सीडब्ल्यूएम ने अवकाश ग्रहण करने वाले कर्मियों एवं उनके परिजनों को सलाह दिया कि सेवांत लाभ के रुप में एक मोटी रकम उन्हें मिल रही है, जिसका उपयोग सोच समझ कर करें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने ने जानकारी दी कि अगस्त महीने में सामान्य रूप से 20 तथा असामान्य या मृत्यु के मामले को लेकर पांच रेलकर्मियों के आश्रितों को सेवांत लाभ के रूप में 6 करोड़ 35 लाख और 28 हजारों रुपये से अधिक की राशि का लेखा जोखा प्रदान किया गया। इस दौरान अवकाश ग्रहण करने वाले रेलकर्मियों को कार्यकारी मुख्य कारखाना प्रबंधक ने अंगवस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

मौके पर कारखाना कार्मिक अधिकारी गुनाधर मंडल, कारखाना लेखा अधिकारी अभिषेक यादव, सहायक कार्मिक अधिकारी अशोक कुमार दीक्षित, मुख्य कार्यालय अधीक्षक अर¨वद कुमार, विजय कुमार गुप्ता, प्रहलाद राऊत, प्रबीर कुमार पाठक सहित अन्य उपस्थित थे। इस संबंध में कारखाना के जनसंपर्क अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रत्येक रेल कर्मचारियों के सर्विस रिकॉर्ड को कारखाना प्रबंधन ने पहले ही स्कैन कर लिया था जिसका सीडी उनकी सेवानिवृत्ति पर उन्हें सौंपी गई उन्होंने बताया कि सीडी में सभी रेल कर्मचारियों के व्यक्तिगत सर्विस रिकॉर्ड को दर्शाया गया है कि उन्हें कब कौन सा इंक्रीमेंट मिला या उन्हें कब प्रोन्नति मिली। इसमें रेल कर्मियों के व्यक्तिगत प्रोविडेंट फंड सहित तमाम आंकड़े दिए गए हैं ताकि भविष्य में यदि किसी कर्मचारी को कोई असुविधा या आंकड़े की गणना में कोई शिकायत हो तो इसका मूल्यांकन वह स्वयं करें और उनके ओर से किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर उसे दूर किया जा सके उन्होंने बताया कि कारखाना से पिछले दशकों सेवानिवृत्त होने वाले कई कर्मचारियों के सर्विस रिकॉर्ड की समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.