Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अपने आप खुल जा रहा है रेलवे लाइन का पेंड्रॉल क्लिप

मुंगेर। जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर अवस्थित बरियारपुर रेलवे स्टेशन के आगे लोहा पुल के समी

By JagranEdited By: Updated: Mon, 03 Sep 2018 08:21 PM (IST)
Hero Image
अपने आप खुल जा रहा है रेलवे लाइन का पेंड्रॉल क्लिप

मुंगेर। जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर अवस्थित बरियारपुर रेलवे स्टेशन के आगे लोहा पुल के समीप पोल संख्या 348/1 से आगे लगाए जा रहे नए रेल पटरी में लगाए गए पेंड्रॉल क्लिप के स्लिप कर अपने आप निकल जा रहा है। यह दुर्घटना का भी कारण बन सकता है। रेलकर्मी रेलवे क्लिप को ठोककर स्लीपर के होल में डाल देते हैं, लेकिन ट्रेन के गुजरने के दौरान पेंड्रॉल क्लिप अपने आप खुल जाता है। इसका मुख्य कारण नए पटरी बिछाने के क्रम में लगाया जा रहा पैड्रल क्लिप के ठीक से नहीं बैठने के कारण बताया जा रहा है। सोमवार की सुबह ग्रामीण सुधीर कुमार ने जब कई पेंड्राल क्लिप को खुले हुए देखा तो उन्होंने इसकी सूचना बरियारपुर स्टेशन प्रबंधक तथा बरियारपुर में तैनात आरपीएफ को दिया। जिसके बाद आरपीएफ के द्वारा इसकी जांच की गई। आरपीएफ के जमादार ने बताया कि पेंड्राल क्लिप अपने आप खुला है। इसको किसी के द्वारा नहीं खोला गया है। नई पटरी बिछाने का कार्य किया जा रहा है। नई पटरी बिछाने के बाद लगाए गए पेंड्राल क्लिप के ढीला रहने के कारण ऐसा होता है।

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई पटरी बिछाने के क्रम में जो पेंड्राल क्लिप आया है, वह ढीला है। इसी कारण रेलवे ट्रैक पर फिट नहीं बैठता है। हालांकि पेंड्रल क्लीप खुलने का असर रेल के परिचालन पर नहीं पड़ा। गैंग मैन की ओर से फिर से पेंड्राल क्लिप लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया। लेकिन यदि क्लिप अधिक संख्या में खुल गए और इस बीच कोई ट्रेन पार होता है तो हादसा हो सकता है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें