Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भारत बंद के दौरान चरमराया रेल परिचालन

मुंगेर। भारत बंद के दौरान मालदा रेल मंडल के भागलपुर-जमालपुर-किऊल सेक्शन पर पूरे दिन ट्रेन

By JagranEdited By: Updated: Thu, 06 Sep 2018 08:42 PM (IST)
Hero Image
भारत बंद के दौरान चरमराया रेल परिचालन

मुंगेर। भारत बंद के दौरान मालदा रेल मंडल के भागलपुर-जमालपुर-किऊल सेक्शन पर पूरे दिन ट्रेनों का परिचालन अस्तव्यस्त रहा। बंद समर्थकों द्वारा रेल सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों ट्रेनों को रोक कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ट्रेन परिचालन बंद होने के कारण विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर घंटों ट्रेन रुकी रही। देर शाम ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ। इधर ट्रेन परिचालन बंद होने की वजह से कई ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया। बंद समर्थकों ने मसूदन, अभयपुर और रतनपुर रेलवे स्टेशन पर समर्थकों ने ट्रेन को रोका।

जानकारी के मुताबिक बंद समर्थक गुरुवार सुबह से ही परिचालन बंद करने में जुटे थे और इस रेलखंड के मसूदन रेलवे स्टेशन पर सुबह 7:28 बजे ही समर्थकों ने 13401 अप भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोक दिया। इस कारण यह ट्रेन मसुदन में 10:55 बजे तक रुकी रही। बंद परिचालन की जानकारी होते ही आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त ईश्वर प्रसाद यादव, पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर सुजीत कुमार , एसआई फिरोज अख्तर, पीरी बाजार थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा समर्थकों को समझा कर जाम तुड़वाया। लेकिन ट्रेन मसुदन से खुल कर जैसे ही अभयपुर स्टेशन पहुंची, बंद समर्थकों ने ट्रेन को घंटों रोक दिया। वहीं जमालपुर भागलपुर रेलखंड के रतनपुर रेलवे स्टेशन पर बंद समर्थकों ने 13241 बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी को भी घंटों रोके रखा। जानकारी के अनुसार बंद के दौरान जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या एक पर 14055 ब्रहमपुत्र मेल प्रात: 9:02 बजे से अपराहन 12:19 बजे तक और प्लेटफार्म संख्या 2 पर 13133 अप सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस प्रात: 08:37 बजे से 10:45 बजे तक रुकी ही रह गयी। उधर जमालपुर से 07:05 बजे रवाना हुई। 13401 आप भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस मसूदन में प्रात: 7:28 बजे से 10:55 बजे तक रुकी रही। 13236 डाउन दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस कजरा रेलवे स्टेशन पर प्रात: 09:23 से 10:35 बजे तक रूकी रही। वहां से खुलने के बाद अभयपुर में घंटों भी समर्थकों ने घंटों ट्रेन को रोका और वहां से 12:36 बजे खुली और 13:05 बजे जमालपुर पहुंची। 22948 अप भागलपुर सूरत एक्सप्रेस सुल्तानगंज में 09:50 बजे से फंसी रही और दोपहर 15:50 बजे जमालपुर पहुंची। 05522 अप सहरसा गया पैसेंजर मुंगेर रेलवे स्टेशन पर प्रात: 8:25 बजे से रुकी रही और वहां से चलकर 13:00 बजे जमालपुर पहुंची।

बंद के दौरान ट्रेन परिचालन संध्या में सामान्य हो पाया। भागलपुर से खुलने वाली कई ट्रेनें देर संध्या तक जमालपुर स्टेशन सिलसिलेवार पहुंचती रही। मिली जानकारी के मुताबिक 12367 अप भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय के बदले 15:52 बजे खुली। 13423 अप भागलपुर अजमेर शरीफ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 14: 02 बजे के बदले 17:41 बजे जमालपुर पहुंची ।वहीं 13419 अप भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय 15:10 बजे के बदले 17:16 बजे जमालपुर पहुंची।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें