Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पौन घंटे तक रिजर्वेशन काउंटर से गायब रहे कर्मचारी, यात्री हुए आक्रोशित

मुंगेर। रेलवे द्वारा रेलयात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बड़े बड़े दावे कि

By JagranEdited By: Updated: Wed, 30 Jan 2019 08:24 PM (IST)
Hero Image
पौन घंटे तक रिजर्वेशन काउंटर से गायब रहे कर्मचारी, यात्री हुए आक्रोशित

मुंगेर। रेलवे द्वारा रेलयात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बड़े बड़े दावे किए जाते हैं। दूसरी ओर जमालपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पूर्व से घोषित सुविधाएं भी नहीं मिल पाती है। बुधवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर लगभग 45 मिनट तक कोई कर्मचारी के नहीं रहने पर यात्रियों ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए विरोध जताया। रिजर्वेशन टिकट लेने पहुंचे रामपुर के संजीव कुमार, शुभम कुमार, गणेश कुमार, राहुल आनंद, लक्ष्मणपुर के राजेश कुमार, बड़ी दरियापुर के सौरभ कुमार ने बताया कि वे लोग यहां रिजर्वेशन काउंटर संख्या दो पर अपनी बारी के इंतजार में पंक्ति में खड़े थे। भोजन अवकाश के बाद कुछ देर के लिए सब कुछ ठीक-ठाक था, परंतु एकाएक काउंटर संख्या 2 से काउंटर कर्मी उठ कर चला गया और 15:25 बजे से 16:00 बजे के बाद तक वह दोबारा लौटकर काउंटर पर नहीं पहुंचा। यात्रियों ने कहा कि अगर कर्मी को टिकट नहीं देना था तो भोजन अवकाश के बाद काउंटर नंबर दो खोला ही नहीं जाना चाहिए था। बताया गया कि काउंटर पर कर्मी की कमी के कारण रिजर्वेशन सुपरवाइजर स्वयं काउंटर संख्या दो का काम देख रहे थे, परंतु इस बीच 13072 डाउन जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस के रिजर्वेशन चार्ट की तैयारी को लेकर वे काउंटर से हट गए थे। इधर सीटीआइ अमर कुमार ने बताया कि काउंटर कर्मी शौच करने के लिए गए थे।