Move to Jagran APP

यात्रियों को बड़ी राहत, अब नहीं रद होगी विक्रमिशला, मिली तीसरी रैक

संवाद सहयोगी जमालपुर (मुंगेर) विक्रमशिला एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत

By JagranEdited By: Published: Fri, 08 Jul 2022 08:59 PM (IST)Updated: Fri, 08 Jul 2022 08:59 PM (IST)
यात्रियों को बड़ी राहत, अब नहीं रद होगी विक्रमिशला, मिली तीसरी रैक

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : विक्रमशिला एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर। अब विक्रमशिला एक्सप्रेस अप और डाउन में रद नहीं होगी। ट्रेन की तीसरी रैक भागलपुर पहुंच गई है। शनिवार से पहले की तरह ट्रेन का परिचालन नियमित होगा। मुंगेर जिले के अलावा लखीसराय जिले के यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, जमालपुर के रास्ते भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल तक चल रही विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन तीन रैक से होता है। 17 जून को अग्निपथ योजना को लेकर हुए प्रर्दशन में प्रदर्शनकारियों ने लखीसराय स्टेशन पर विक्रमशिला की पूरी एक रैक को आग के हवाले कर दिया है। तीसरा रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण ट्रेन लगातार रद हो रही थी। शुक्रवार को भी आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली विक्रमिशला एक्सप्रेस रद रही। जुलाई के पहले सप्ताह मे अप और डाउन दिशा में तीन-तीन दिन विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन नहीं हुआ। यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने विक्रमिशला एक्सप्रेस के तीसरी रैक को भेज दिया है। तीनों रैक आने के बाद अब ट्रेन को रद नहीं किया जाएगा।

-------------

इस रूट की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है

विक्रमशिला एक्सप्रेस दिल्ली जाने के लिए भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेल खंड की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है। इस ट्रेन को मिनी राजधानी का दर्जा दिया गया है। जमालपुर से आनंद विहार टर्मिनल की 1148 किमी की दूरी महज 17 घंटे में तय करती है। जमालपुर होकर गुजरने वाली दिल्ली की दूसरी ट्रेनों की तुलना में विक्रमशिला एक्सप्रेस की डिमांड कहीं ज्यादा है। ज्यादातर यात्री विक्रमशिला एक्सप्रेस में सफर करने को इच्छुक रहते हैं। ट्रेन की तीसरी रैक जल जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए रेलवे ने तीसरी रैक को उपलब्ध करा दिया।

-------------

आज रद रहेगी साप्ताहिक एक्सप्रेस

मुंगेर के रास्ते अगरतला से देवघर के बीच चल रही साप्ताहिक ट्रेन अगरतला से नौ जुलाई को नहीं चलेगी। देवघर से यह ट्रेन चार और 11 जुलाई को रद रहेगी। नार्थ फ्रंटियर रेलवे जोन में रेल पुल मरम्मती का काम चल रहा है। इस कारण एनएफ रेलवे ने साप्ताहिक ट्रेन को रद कर दिया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.