Move to Jagran APP

मुंगेर में सफाई कर्मी के साथ मारपीट, नगर आयुक्‍त ने तुरंत लिया एक्‍शन; अवैध मकान पर चलवाया बुलडोजर

बिहार के मुंगेर में एक महिला सफाई कर्मी संग मारपीट करने वाले आरोपित पर नगर आयुक्‍त ने तुरंत एक्‍शन लिया। अवैध रूप से बन रहे उसके मकान पर बुलडोजर चलवा दिया।घटना सोमवार सुबह की है। मारपीट मामले का आरोपित युवक दिलीप यादव पुलिस लाइन के पास बिना एनओसी के अवैध रूप से मकान बना रहा था। इसी कच्‍चे मकान को ध्‍वस्‍त कर दिया गया।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Mon, 01 Apr 2024 10:55 AM (IST)
Hero Image
अवैध रूप से बने कच्चे मकान पर चलता बुलडोजर- जागरण।
Lok Sabha Election 2024: नौकरी पेशा वाले मतदाताओं को लेकर बड़ा अपडेट, ECI ने दी इस तरह वोट डालने की सहूलियत

stify;">संवाद सूत्र, मुंगेर। बिहार के मुंगेर में सोमवार की सुबह नगर निगम की महिला सफाई कर्मी के साथ मारपीट हुई। घटना के बाद सभी सफाई कर्मी आक्रोशित हो गए। यूनियन नेता के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंच कार्रवाई की मांग करने लगे।

नगर आयुक्‍त ने तुरंत लिया एक्‍शन

सूचना मिलते ही नगर आयुक्त निखिल धनराज निप्पाणीकर पहुंचे और सफाई कर्मियों से बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त ने तुरंत एक्शन लिया और मारपीट मामले का आरोपित युवक दिलीप यादव का पुलिस लाइन के पास बिना एनओसी और अवैध रूप से बने कच्चा मकान (ईंट-एस्बेस्टर) पर बुलडोजर चलवा दिया। नगर आयुक्त के निर्देश पर अवैध रूप से सड़क किनारे बने मकान को तोड़ दिया गया।

नगर आयुक्त से मारपीट की शिकायत करते सफाई कर्मी- जागरण।

सफाई कर्मियों ने काम रोकने की दी चेतावनी

नगर आयुक्त के इस कार्रवाई से सभी सकते में आ गए। दरअसल, वार्ड नंबर 22 में कार्यरत सफाई कर्मी मीना देवी के साथ सफाई को लेकर मारपीट हुई थी। मारपीट का आरोप दिलीप यादव के परिवार पर पीड़ित कर्मी ने लगाया।

महिला सफाई कर्मी के साथ मारपीट की सूचना पर दूसरे वार्डों में सफाई कार्य कर रहे स्थाई और एनएजीओ कर्मी भी साथ आ गए। नगर निगम कार्यालय पहुंच कर सफाई कार्य ठप करने की चेतावनी दी।

सफाई कर्मी के यूनियन नेता ब्रह्मदेव महतो सफाई कर्मियों को लेकर नगर आयुक्त के साथ पहुंचे और घटना से अवगत कराया। इसके बाद कार्रवाई की गई। सफाई कर्मी वार्ड में सफाई करने के लिए गए। 

ये भी पढ़ें:

बिहार में कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला तेज, एक और दिग्गज नेता ने भेजा त्यागपत्र; चुनाव से पहले पार्टी को लगातार तीन झटके

'बार-बार तुम जो बबुआ...', तेजस्वी यादव के गाने पर बिहार में सियासत तेज, JDU ने भी इसी अंदाज में कर डाला पलटवार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।