Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आपरेशन चक्रव्यूह से बढ़ गया राजस्व, नवंबर से आगे निकला दिसंबर

संवाद सूत्र जमालपुर (मुंगेर) मालदा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम पवन कुमार के नेतृत्व में आप

By JagranEdited By: Updated: Tue, 21 Dec 2021 09:28 PM (IST)
Hero Image
आपरेशन चक्रव्यूह से बढ़ गया राजस्व, नवंबर से आगे निकला दिसंबर

संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर) : मालदा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम पवन कुमार के नेतृत्व में आपरेशन चक्रव्यूह (टिकट जांच) का फलाफल दिख रहा है। टिकट जांच से मालदा रेल मंडल के राजस्व में इजाफा हुआ है। नवंबर माह की तुलना में दिसंबर के 20 दिनों में राज्सव डेढ़ गुणा ज्यादा आया है। सीनियर डीसीएम की देखरेख में मालदा मंडल के स्टेशन मालदा, साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर स्टेशनों पर हर दिन टिकट जांच अभियान सघनता से चल रहा है। इसी का परिणाम है कि टिकट जांच से आए जुर्माना से राजस्व बढ़ रहा है। नवंबर माह में रेल मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले 9335 लोगों को पकड़ा गया। इनसे जुर्माना का तौर 44 लाख 89 हजार 332 रुपये वूसल गया। एक से 20 दिसंबर टिकट जांच में 11506 लोग पकड़े गए, सभी से 66 लाख 97 हजार 984 रुपये जुर्माना वसूल किया। रेलवे को नंवबर के 30 दिनों की तुलना में दिसंबर के 20 दिनों में 22 लाख रुपये से ज्यादा राजस्व मिला है। अभी दिसंबर में आठ दिन और शेष है, ऐसे में राजस्व में और इजाफा होगा। ------------------------------------- दिसंबर में 575 बेटिकट पकड़े गए हर दिन सीनियर डीसीएम ने बताया कि औसतन दिसंबर माह में हर दिन 575 बेटिकट यात्री पकड़े गए। उन्होंने बताया कि टिकट जांच अभियान हर दिन चलेगा। किसी भी सूरत में बिना टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को नहीं बख्शा जाएगा। सीनियर डीसीएम ने बताया कि सभी सीआइटी को इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। टिकट जांच मामले में मालदा रेल मंडल का राजस्व मामले में दिसंबर माह में काफी उछाल आया है। सीनियर डीसीएम ने बताया कि दिसंबर में बचे दिनों में पांच हजार बेटिकट यात्रियों को पकड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि हर यात्री उचित टिकट के साथ यात्रा करें, ताकि जुर्माना देने से बच सकें।