अब श्रीकृष्ण सेतु पर ओवरलोड वाहन नहीं दे सकेंगे चकमा, NHAI ने निकाला गजब का उपाय
Bihar News श्रीकृष्ण सेतु पर ओवरलोड वाहनों की जांच के लिए मोबाइल ब्रिज इंस्पेक्शन यूनिट लगाई जाएगी। यह नवंबर तक शुरू हो जाएगी। इससे वाहनों के वजन की जांच होगी और निर्धारित क्षमता से अधिक वजन ढोने वाले वाहनों से जुर्माना वसूल किया जाएगा। सेतु पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि दुर्घटना और अपराध की निगरानी हो सके।
संवाद सहयोगी, मुंगेर। श्रीकृष्ण सेतु पर ओवरलोड वाहन चालक पुलिस और खनन विभाग को चकमा नहीं दे सकेंगे। श्रीकृष्ण सेतु पर जल्द ही मोबाइल ब्रिज इंस्पेक्शन यूनिट (एमबीआइयू) लगेगी। इस दिशा में एनएचएआइ ने कवायद तेज कर दी है। नवंबर तक यह यूनिट श्रीकृष्ण सेतु के पास बने टोल प्लाजा में काम करने लगेगी।
इससे मालवाहक गाड़ियों के वजन की ऑन स्पाट जांच की जाएगी। निर्धारित क्षमता से अधिक वजन ढोने वाले वाहनों से जुर्माना वसूल किया जाएगा।
एनएचएआइ के परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार महतो ने बताया कि ओवरलोड वाहनों से जहां विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं सडक़ें भी समय से पहले खराब हो रही हैं। अभी श्रीकृष्ण सेतु के एप्रोच पथ पर बांक मोड़, तेलिया तालाब और सफियासराय के समीप हाई क्वालिटी वाला सीसीटीवी लगाया गया है।
निगरानी के लिए लगाए गए कई सीसीटीवी कैमरे'
श्रीकृष्ण सेतु के एप्रोच पथ पर सड़क दुर्घटना और अपराध की निगरानी के लिए कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। यह कैमरा बांक मोड़, तेलिया तालाब, और सफियासराय के समीप लगे हैं। कैमरा लगने से अपराध व दुर्घटना के बाद भागने वाहनों और बदमाशों को खोजबीन में काफी मदद होगा।
कैमरे के माध्यम से मार्ग पर चलने वाले वाहनों की मानिटरिंग होगी। वहीं, नंवबर माह तक सेतु पर लगे सभी लाइटें चालू कर दी जाएगी।बता दें कि, पुल के शुभारंभ होने के बाद से ही सेतु पर लगे लाइटें बंद है। अंधेरे में पुल से गुजरना होना पड़ता है। लाइट चालू होने के बाद वाहन चलाने वालों को राहत मिलेगी। एनएचएआइ की ओर से टीओपी के समीप कंट्राेल रूम भी बनाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सेतु पर लगे स्ट्रीट लाइट को चालू करने के लिए बलिया के कार्यपालक अभियंता को पत्र भेजा गया है। नवंबर माह में लाइटें चालू हो जाएगी। एप्रोच पथ पर तीन जगहों पर सीसीटीवी लगाए गए है। ओवरलोड वाहनो की जांच के लिए टोल प्लाजा में मोबाइल ब्रिज इंस्पेक्शन उपकरण भी अगले माह तक लगेगा। इससे ओवरलोड वाहनों को पकड़ने में आसानी होगी।-प्रमोद कुमार महतो, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ