Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेल हड़ताल के 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डन जुबली कार्यक्रम

मुंगेर। 1968 की रेल हड़ताल के 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डन जुबली वर्ष के रूप में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के विभिन्न शाखाओं द्वारा बलिदान दिवस मनाया गया। इसके तहत अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 19 Sep 2018 09:20 PM (IST)
Hero Image
रेल हड़ताल के 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डन जुबली कार्यक्रम

मुंगेर। 1968 की रेल हड़ताल के 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डन जुबली वर्ष के रूप में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के विभिन्न शाखाओं द्वारा बलिदान दिवस मनाया गया। इसके तहत अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कारखाना शाखा ईआरएमयू के तत्वावधान में वर्ष 1968 में हड़ताल में शामिल 8 कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई, जो हड़ताल के दौरान पुलिसिया बर्बरता में शहीद हो गए थे। इधर बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष विश्वजीत कुमार कर रहे थे। वहीं मुख्य अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नगीना पासवान थे। यूनियन नेताओं ने कहा कि वर्ष 1960 के हड़ताल के दौरान सरकार द्वारा लिए गए निर्णय को लागू कराने के लिए किया गया था। दूसरी ओर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपन लाइन शाखा जमालपुर द्वारा बुधवार को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं इआरएमयू के आव्हान पर शहीद दिवस एवं विरोध दिवस मनाया गया। जिसको लेकर डीजल शेड जमालपुर में गेट मी¨टग का आयोजन किया गया।

-----------------------

गुरुवार को जमालपुर से 53416 खुलेगी

जमालपुर : नन इंटरलॉ¨कग कार्य के दौरान गुरुवार को जमालपुर से कटवा जाने वाली 53416 डाउन अपने निर्धारित समय से खुलेगी। इस बात की जानकारी स्टेशन अधीक्षक ने दी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें