Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे की छोटी पुल पर कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

मुंगेर । मॉडल स्टेशन से सटे रेलवे छोटी पुल पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रेलवे के

By JagranEdited By: Updated: Wed, 02 Sep 2020 10:17 PM (IST)
Hero Image
रेलवे की छोटी पुल पर कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

मुंगेर । मॉडल स्टेशन से सटे रेलवे छोटी पुल पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रेलवे के छोटी पुल से रोजाना हजारों लोगों सहित रेल कर्मियों पैदल गुजरते हैं। बारिश के कारण पुल पर पानी जमा हो जाता है। ऐसे में बिजली के शार्ट सर्किट से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। क्योंकि पुल के नीचे से हाइ वोल्टेज बिजली तार गुजरा है। अगर समय रहते रेल प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल नहीं किया गया, तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। रेलवे छोटी पुल से गुजरने वाले रंजीत कुमार, चंदन, मु. नसीम, रंजीत प्रसाद, शीला देवी, चंदा कुमारी, शिवकुमार, कारे ठाकुर, रेलकर्मी कृष्णा कुमार, सुरेंद्र, विजय कुमार, सुजीत कुमार आदि ने बताया कि जब जब बारिश होता है, तब तब रेलवे पुल के ऊपर पानी जाम हो जाता है। जिससे आने जाने काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। वहीं, शॉर्ट सर्किट होने की संभावना भी बनी रहती है। इसके बाद राहगीर और रेलकर्मी जान जोखिम में डाल कर पुल को पार करते हैं। स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन से छोटी रेल पुल पर होने वाले जल जमाव से निजात दिलाने की मांग की है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर