Move to Jagran APP

डीजल शेड का अस्तित्व बचाने फिर सांसद से मिले यूनियन नेता

मुंगेर । जमालपुर रेल कारखाना के डीजल शेड का अस्तित्व बचाने इलेक्ट्रिक लोको मेमो या टावर

By JagranEdited By: Updated: Mon, 04 Jan 2021 08:11 PM (IST)
Hero Image
डीजल शेड का अस्तित्व बचाने फिर सांसद से मिले यूनियन नेता

मुंगेर । जमालपुर रेल कारखाना के डीजल शेड का अस्तित्व बचाने, इलेक्ट्रिक लोको, मेमो या टावर कार का कार्यभार दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस ओपन यूनियन के नेताओं ने सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को दूसरी बार ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने सांसद से इस दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग की।

सांसद राजीव रंजन सिंह को दिए गए ज्ञापन में मेंस यूनियन ओपन लाइन शाखा सचिव केडी यादव ने कहा कि डीजल शेड मालदा मंडल के अंतर्गत एकमात्र कारखाना है। इसके बावजूद यहां पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रिक लोको टीएमयू, मेमो या टावर कार का रखरखाव कार्य नहीं दिया गया है। कारखाना की ऐसी उपेक्षा क्षेत्रवाद की मानसिकता को प्रदर्शित करता है। जबकि आसनसोल, पटना, मुगलसराय, बंगाल, अंडाल, के कारखानों में वर्क लोड दीया गया है। डीजल शेड में वर्क लोड नहीं मिलने के कारण लगातार कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जा रहा है। जल्द ही डीजल शेड में कार्यभार नहीं मिला तो पर्याप्त आधारभूत संरचना एवं कुशल कारीगिरी के होते हुए भी शेड पूरी तरह वीरान हो जाएगा। इधर यूनियन नेता द्वारा दिए गए ज्ञापन पर सांसद ने भरोसा दिया कि डीजल शेड कारखाना के सवाल पर संसद में सवाल उठाया गया था। फिर दूसरी बार भी इस मुद्दे को लेकर सांसद में बात रखूंगा। जब तक डीजल शेड में स्थाई तौर पर कार्यभार नहीं मिलता है, तब तक सदन में इस मुद्दे को उठाता रहूंगा। वहीं, प्रधानमंत्री, रेल मंत्री से लेकर रेलवे बोर्ड से भी बात की जाएगी। इस दौरान केंद्रीय नेता सत्यजीत, रंजन सिंह, एसडी मंडल, गोपाल प्रसाद, राजेश, सुजीत, अमित, गोकुल सिंह, विजय कुमार सहित कई शामिल थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।