Move to Jagran APP

अमीर बनने का सपना दिखाकर 5000 लोगों से 1 अरब की ठगी, जॉलीवुड इंडस्ट्रीज का बड़ा घोटाला; CMD फरार

जमालपुर में जॉलीवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के सीएमडी ने अमीर बनने का सपना दिखाकर 5000 से अधिक लोगों से 1 अरब रुपये की ठगी की है। कंपनी के सीएमडी पूरे परिवार के साथ फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामले में एक आरोपित कर्मी को गिरफ्तार किया है। पीड़ितों ने कंपनी के चेयरमैन निदेशक सहायक निदेशक ड्राइवर गार्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहित अन्य को आरोपित बनाया है।

By Rajnish Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 18 Nov 2024 09:07 PM (IST)
Hero Image
बिहार में 5000 लोगों से 1 अरब की ठगी। जागरण
संवाद सहयोगी, मुंगेर। अमीर बनने का सपना दिखाकर जमालपुर में चल रही जॉलीवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का सीएमडी एक अरब से अधिक की ठगी कर फरार हो गया। पांच हजार से अधिक लोगों से ठगी की गई है। सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव पूरे परिवार के साथ फ्लैट, घर और दुकान में ताला लगाकर फरार हो गया। इस संबंध में आर्दश थाना जमालपुर में केस किया गया है। पुलिस ने कंपनी में काम कर रहे एक आरोपित कर्मी नया गांव निवासी धीरज कुमार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि कंपनी के सीएमडी ने मुंगेर, जमुई, बांका, खगड़िया व बेगूसराय सहित अन्य जिलों के पांच हजार युवाओं से डेढ़ से दो लाख की ठगी की गई है। सोमवार को ठगी के शिकार हुए मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वारकपुर निवासी मु. तालीब, रवि कुमार रंज, अमन कुमार, अजीत कुमार, सानू, पिंटू, मुहम्मद तालिब, सुमित कुमार, प्रियांशु कुमार, गायत्री देवी, अरविंद कुमार साह, रवि गुप्ता, दयानंद, सीता देवी सहित जमालपुर व मुंगेर के 82 पीड़ितों ने थाना पहुंचकर केस किया।

पीड़ितों ने चेयरमैन जितेंद्र कुमार, निदेशक संतोष कुमार, सहायक निदेशक संजीव कुमार, ड्राइवर निरंजन कुमार, गार्ड जयवर्धन तांती, साफ्टवेयर इंजीनियर धीरज कुमार, राजा कुमार सहित अन्य को आरोपित बनाया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने केस कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दो से ढाई लाख तक लगाया, 10 से 15 हजार हर माह:

पीड़ित मु. तालिब, वीरू, अरविंद, रवि रंजन, अजित, अमन, पीहू, दीपक, सौरभ, सुमित, सैल कुमारी, गायत्री देवी, सीमा देवी आदि ने बताया कि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के नया टोला फुलका का जितेंद्र कुमार राजीव पिछले चार वर्षों से जालीवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का कार्यालय खोले हुए था। उसके सहयोग में धरहरा का सारोबाग निवासी संतोष कुमार निदेशक था।

सारोबाग के ही सहायक निदेशक राजीव कुमार व नयाटोला फुलका निवासी ड्राइवर प्रियंरजन कुमार, गार्ड जयवर्धन तांती, सॉफ्टवेयर इंजीनियर धीरज कुमार, राजा कुमार सहित अन्य ने यूनिवर्सल जोन (इन्वेस्टर) के माध्यम से सूबे के हजारों बेरोजगरों को जोड़ा था। हर एक से करीब दो से ढाई लाख रुपये से अधिक की राशि ली गई थी। चार दिन पहले बैठक में राशि लौटाने की मांग सभी लोग करने लगे। इसके बाद आरोपित फरार हो गया।

पीड़ितों ने बताया कि सभी को एक आइडी दी गई थी। एक व्यक्ति से दो लाख 50 हजार पांच सौ रुपये लिए जाते थे। मुंगेर के मु. तालिब ने अपने परिवार के करीब 20 लोगों को जोड़ा था तथा करीब 50 लाख जमा किए थे। मकान मालिक अरविंद साव ने बताया कि चार माह से किराया बकाया था। उन्होंने भी कई लोगों को जोड़कर 40 लाख कंपनी में जमा करवाए थे। सदर बाजार के बबलू ने लगभग सवा करोड़ राशि जमा की थी।

पीड़ितों ने बताया कि किसी को साल भर से तो किसी को सात-आठ माह से 10 से 15 हजार रुपये मासिक दिए जाते थे। कंपनी से जुड़े लोगों के परिवार के सदस्यों के निधन पर तत्काल 10 हजार की सहायता और आजीवन 500 रुपये पेंशन दी जाती थी। पांच दर्जन बाइकें और एक दर्जन चारपहिया दे रखे थे चेयरमैन ने : आरोपित चेयरमैन ने कंपनी को कुछ इस तरह सजाया था कि हर कोई प्रभावित हो। कंपनी से जुड़े लगभग 50 से 60 लोगों को किस्त पर बाइक दिलाई थी। 10 से 12 लोगों को चारपहिया वाहन खरीदकर दिया था।

ये भी पढ़ें- Most Wanted: पुलिस की गिरफ्त में आया भागलपुर का नामचीन बदमाश मुहम्मद आफताब, सिर पर था 50 हजार रुपये का इनाम

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में जमीन कारोबारी का गोली मारकर मर्डर, SIT सुलझाएगी हत्या की गुत्थी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।