भागलपुर से दिल्ली और हरिद्वार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, मालदा-पुणे के बीच दौड़ेगी एक्सप्रेस; जानिए पूरी डिटेल
दुर्गा पूजा के दौरान रेलवे की ओर से इस बार चार विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इससे त्योहारी सीजन में परदेश से अपने घरों की और लौटने वाले कामगारों को राहत मिलेगी। इन ट्रेनों में बर्थ की कमी को लेकर मारामारी भी नहीं होगी तथा अधिक भीड़भाड़ से भी यात्री बचेंगे। इन ट्रेनों में बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से की जा सकती है।
संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। दुर्गापूजा के दौरान रेलवे की ओर से इस बार चार विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इससे त्योहारी सीजन में परदेश से अपने घरों की और लौटने वाले कामगारों को राहत मिलेगी। इससे जहां त्योहारों मौसम में अपने स्वजन के साथ त्योहार का आनंद लेने की इच्छा रखने वाले लोगों की मुराद पूरी होगी वहीं आवागमन में लोगों की कठिनाई भी कम होगी।
इतना ही नहीं, ट्रेनों में बर्थ की कमी को लेकर मारामारी भी नहीं होगी तथा अधिक भीड़भाड़ से भी यात्री बचेंगे। ऐसे में त्योहारी सीजन जैसे दूर्गापूजा, दिपावली और महापर्व छठ जैसे त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या में अनुमानित वृद्धि के मद्देनजर पूर्व रेलवे ने मालदा टाउन से नई दिल्ली, मालदा टाउन से पुणे, मालदा टाउन से सिकंदराबाद, भागलपुर-नई दिल्ली और भागलपुर से हरिद्वार के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।
मालदा टाउन-नई दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल (Malda New Delhi Train)
- 03413 अप मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 08 सितंबर से 28 नवंबर के बीच (24 यात्राएं) प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी। यह मालदा टाउन से 07:10 बजे रवाना होगी जो अगले दिन 07:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- इसके अलावा, 03414 डाउन नई दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन नौ सितंबर से 29 नवंबर के बीच (24 यात्राएं) प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को नई दिल्ली से 10:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन 07:55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
मालदा टाउन-पुणे स्पेशल ट्रेन (Malda Pune Train)
- 03425 अप मालदा टाउन-पुणे स्पेशल चार अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच (09 यात्राएं) प्रत्येक शुक्रवार को मालदा टाउन से 17:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन तीसरे दिन 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी।
- इसी प्रकार, 03426 डाउन पुणे-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन छह अक्टूबर से एक दिसंबर के बीच (09 यात्राएं) प्रत्येक रविवार को पुणे से 22:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन तीसरे दिन 16:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
ट्रेन के रास्ते में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले स्टेशन न्यू फरक्का, बरहरवा जंक्शन, साहिबगंज जंक्शन, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर जंक्शन, अभयपुर और किऊल सहित 29 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस विशेष ट्रेन के चलने से अतिरिक्त 12672 बर्थ सृजित होंगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित आवास होंगे।
भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशन ट्रेन (Bhagalpur New Delhi Train)
- 03483 अप भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन सात सितंबर से 30 नवंबर के बीच(25 यात्राएं) प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को भागलपुर से 11:00 बजे खुलेगी, जो अगले दिन 07:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- इसी प्रकार, 03484 डाउन नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 10:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह आठ सितंबर से एक दिसंबर के बीच (25 यात्राएं) के बीच प्रत्येक बुधवार और रविवार को 04:10 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
भागलपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन (Bhagalpur Haridwar Train)
- 03423 अप भागलपुर-हरिद्वार स्पेशल सात अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच (08 यात्राएं) प्रत्येक सोमवार को भागलपुर से 13:55 बजे खुलेगी, जो अगले दिन 17:55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
- इसी प्रकार, 03424 डाउन हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल ट्रेन आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच (08 यात्राएं) प्रत्येक मंगलवार को हरिद्वार से 19:55 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 21:20 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
ट्रेन रास्ते में पूर्व रेलवे के सुल्तानगंज, जमालपुर जंक्शन, अभयपुर और किऊल सहित 19 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस विशेष ट्रेन के चलने से अतिरिक्त 18944 बर्थ सृजित होंगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित आवास होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।