Train: जल्द शुरू होगी अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस, बिहार में इन स्टेशनों पर रुकते हुए पहुंचेगी आनंद विहार
Tejas Rajdhani Express Train मालदा-भागलपुर-जमालपुर-किऊल के रास्ते अगरतला से आनंद विहार टर्मिनल तक प्रस्तावित तेजस राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन को हरी झंडी मिल गई है। रेलवे बोर्ड ने मालदा-भागलपुर-जमालपुर रूट से साप्तहिक राजधानी के परिचालन संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है। ट्रेन संख्या 20501/02 अगतरला-आनंद विहार टर्मिनल (साप्ताहिक) राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन दिसंबर माह से शुरू होने की उम्मीद है।
By Rajnish KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Thu, 14 Sep 2023 11:59 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मुंगेर। Bihar Train News: मालदा-भागलपुर-जमालपुर-किऊल के रास्ते अगरतला से आनंद विहार टर्मिनल तक प्रस्तावित तेजस राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन को हरी झंडी मिल गई है।
रेलवे बोर्ड ने मालदा-भागलपुर-जमालपुर रूट से साप्तहिक राजधानी के परिचालन संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है। ट्रेन संख्या 20501/02 अगतरला-आनंद विहार टर्मिनल (साप्ताहिक) राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन दिसंबर माह से शुरू होने की उम्मीद है।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
चार माह पहले ट्रेन में आरक्षण टिकटों की बुकिंग शुरू होती है, ऐसे में जल्द ही आरक्षण बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। रेलवे बोर्ड से जारी पत्र के अनुसार ट्रेन का ठहराव मालदा के बाद भागलपुर होगा। भागलपुर के बाद जमालपुर और सीधा पटना में तेजस राजधानी रुकेगी।मालदा-भागलपुर-जमालपुर-किऊल रूट होकर चलने वाली तेजस राजधानी का ठहराव मालदा के बाद भागलपुर फिर जमालपुर होगा। मालदा रेल मंडल के डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि राजधानी का परिचालन होना है। तिथि निर्धारित नहीं हुई है।
अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस सोमवार की शाम अगरतला से चलेगी और मंगलवार की रात जमालपुर पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी बुधवार की शाम 7.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी और गुरुवार की दोपहर जमालपुर पहुंचेगी।
मालदा-भागलपुर-जमालपुर-किऊल रूट होकर चलने वाली तेजस राजधानी का ठहराव मालदा टाउन के भागलपुर और जमालपुर होगा।जमालपुर से सीधा तेजस राजधानी पटना में रूकेगी। पटना और आनंद विहार टर्मिनल के बीच दो ठहराव पंडित दीनदयाल उपाध्याय और कानपुर सेंट्रल दिया गया है।
21 वर्षों से भागलपुर के रास्ते देश की राजधानी दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग उठ रही थी। अब जाकर यह सौगात मिली है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।