Move to Jagran APP

Bihar news: जमालपुर-भागलपुर-किऊल रूट में ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त, एक दर्जन से अधिक गाड़ियां रद्द

मालदा रेल मंडल के जमालपुर-भागलपुर रेलखंड स्थित बरियारपुर-रतनपुर स्टेशनों पर विकास कार्यो को लेकर रविवार की देर शाम तक ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त है। इस कारण जमालपुर-भागलपुर-किऊल के बीच गुजरने वाली अप-डाउन की एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें भी रद्द है। आठ ट्रेनों को दूसरे रास्ते से ले जाया गया। सुबह आठ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक अप और डाउन की ट्रेनें इस रूट से नहीं गुजरेंगी।

By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Sun, 02 Jul 2023 11:48 AM (IST)
Hero Image
Bihar news: जमालपुर-भागलपुर-किऊल रूट में ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त, एक दर्जन से अधिक गाड़ियां रद्द
मुंगेर, जागरण संवाददाता। मालदा रेल मंडल के जमालपुर-भागलपुर रेलखंड स्थित बरियारपुर-रतनपुर स्टेशनों पर विकास कार्यो को लेकर रविवार को 10.30 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है। सुबह आठ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक अप और डाउन की ट्रेनें इस रूट से नहीं गुजरेंगी।

रविवार की देर शाम तक ट्रेनों का परिचालन सामान्य होगा। इस कारण जमालपुर-भागलपुर-किऊल के बीच गुजरने वाली अप-डाउन की एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें भी रद्द है। आठ ट्रेनें दूसरे रास्ते से गई। ट्रेन संख्या 12335 अप भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और 12367 अप भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस रविवार को बांका-जसीडीह के रास्ते गई।

इसी तरह 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस रविवार को किउल-झाझा के रास्ते तथा तीन घंटे तक पुनर्निर्धारित कर चलेगी। ट्रेन संख्या 03431-03432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज मेमू स्पेशल दो जुलाई को सबौर से लौटेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या13409-13410 मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस भी दो को भागलपुर स्टेशन से ही वापस होगी।

ट्रेन संख्या 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से चलेगी। 09012 मालदा टाउन-उधना समर स्पेशल दो जुलाई को छह घंटे विलंब से मालदा से चलेगी। ट्रेन संख्या 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस एक घंटे दानापुर मंडल में नियंत्रित कर चलेगी। 09451 गांधीधाम -भागलपुर एक्सप्रेस को दो जुलाई को 45 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी।

आज कुल 14 ट्रेनें रद्द

  1. 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस
  2. ट्रेन संख्या 13419-13420 भागलपुर-मुजफ़फरपुर जनसेवा एक्‍सप्रेस अप और डाउन
  3. ट्रेन संख्या 05408 जमालपुर-रामपुरहाट एक्सप्रेस
  4. ट्रेन संख्या 05407 रामपुरहाट-गया एक्सप्रेस
  5. 05406 साहिबगंज-रामपुरहाट एक्सप्रेस
  6. 05404 गया-रामपुरहाट एक्सप्रेस
  7. 05405 रामपुरहाट-साहिबगंज एक्सप्रेस
  8. 03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर अप और डाउन
  9. 05415/05416 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज एक्सप्रेस अप और डाउन
  10. 03433/03434 जमालपुर-किउल-जमालपुर मेमू स्पेशल अप और डाउन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।