Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दशहरा-दीपावली-छठ पर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

मुंगेर। रेलवे बोर्ड की तरफ से यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आगामी महीनों मे

By JagranEdited By: Updated: Wed, 16 Sep 2020 08:08 PM (IST)
Hero Image
दशहरा-दीपावली-छठ पर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

मुंगेर। रेलवे बोर्ड की तरफ से यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आगामी महीनों में दशहरा, दीपावली, छठ पूजा जैसे त्योहार हैं। ऐसे में यात्रियों की मांग को देखते हुए 100 स्पेशल कैटेगरी की ट्रेनें चलाई जाएगी। इससे पहले रेलवे ने 80 स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति दी गई थी। 12 सितंबर से भागलपुर जमालपुर किऊल रेलखंड पर विक्रमशिला सहित अन्य ट्रेन का परिचालन शुरू है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए 100 और अतिरिक्त ट्रेन चलाने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि त्योहारों के सीजन में ट्रेनों में भीड़ को कम करने और यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ---------------------- बिहार-झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों को मिलेगा बड़ा फायदा रेल सूत्रों के मुताबिक, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के मौके पर रेलवे 100 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन शुरू कर सकता है। जिसमें अधिकतर ट्रेन बिहार-झारखंड,यूपी, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली से होकर गुजरेगी। रेलवे इसको लेकर प्रस्ताव बनाकर जल्द ही गृह मंत्रालय को भेजेगा। गृह मंत्रालय की हरी झंडी के बाद ही ट्रेनें शुरू की जाएगी। वहीं, ट्रेनों को शुरू करने के लिए राज्य सरकारों से भी बातचीत जारी है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें