24 घंटे के अंदर पकड़ा गया तीन हमलावर, दो अबतक फरार
संवाद सहयोगी मुंगेर किराना दुकानदार पिता और पुत्र को शुक्रवार की देर रात गोली मार
By JagranEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2022 07:54 PM (IST)
संवाद सहयोगी, मुंगेर : किराना दुकानदार पिता और पुत्र
को शुक्रवार की देर रात गोली मारने मामले के आरोपित पांच में से तीन हमलावर को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोच लिया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजा गया। शनिवार को एसडीपीओ नंदजी प्रसाद और थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात कासिम बाजार थाना के श्रीकृष्ण रोड बेलन बाजार के दुकानदार दिनेश प्रसाद साह और उनका पुत्र विकास कुमार उर्फ सिट्टू को स्थानीय बसमाशों ने दुकान में घुस कर गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। पिता व पुत्र का इलाज पटना में चल रहा है दोनों की हालत खतरे से बाहर है। जख्मी दिनेश प्रसाद की पत्नी वीणा देवी के बयान पर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए कांड में शामिल पांच बदमाशों में से तीन बदमाश को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाश रोहित ठाकुर, हर्षवर्धन यादव , आकाश कुमार के पास से दो कट्टा, सात गोली, चार मोबाइल, और बाइक बरामद किया गया है।
---------------------------------- 20 रुपये की लिए घटना को दिया था अंजाम घटना के संबंध में गोलीबारी में घायल विकास के पिता दिनेश ने कहा कि बीरबल ठाकुर का पुत्र गुरुवार को दुकान से एक बोतल का पानी लेने आया था। पानी देने के बाद 20 रुपये की मांग दुकानदार ने की तो पिता-बेटे को गोली मार दी। दिनेश ने बताया शुक्रवार की रात रोहित ठाकुर, और हर्षवर्धन के साथ दुकान पर पहुंचा था। पहले अभद्रता से व्यवहार किया फिर गोली चला दी।
---------------------------------- बदमाशों में पुलिसिया डर नहीं हाल के दिनों में कासिम बाजार थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटनाएं काफी बढ़ी है। बदमाशों में पुलिसिया का डर नहीं रहा है। लगभग दो माह के अंदर थाना क्षेत्र में कई बार गोलियां चली है। हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई को जेल भी भेजा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।