World Heart Day: शहर से लेकर गांव तक लगाए जाएंगे शिविर, हृदय रोगों से बचाव के बारे में दी जाएगी जानकारी
आज दुनिया भर में विश्व हृदय दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुंगेर में शहर से लेकर गांव तक छोटे-बड़े सभी सरकारी अस्पतालों में शिविर लगाए जाएंगे। इसमें हृदय रोगों से बचाव के साथ ही दिल को दुरुस्त रखने की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शिविर लगाने का फैसला किया गया है। इसकी मानीटरिंग भी राज्य स्तर पर की जानी है।
By Haider AliEdited By: Mukul KumarUpdated: Fri, 29 Sep 2023 10:10 AM (IST)
संवाद सहयोगी, मुंगेर : चिकित्सा शिविर अक्सर जांच, परामर्श और दवा तक सीमित रह जाते हैं, लेकिन इस बार विश्व हृदय दिवस पर स्वास्थ्य विभाग हृदय रोग की पदचाप सुनाएगा। इसकी दस्तक को पहचानने का तरीका बताएगा और आगाह भी करेगा। हृदय दिवस विशेष 29 सितंबर को है।
इस दिन शहर से लेकर गांव तक छोटे-बड़े सभी सरकारी अस्पतालों में शिविर लगाए जाएंगे। इसमें हृदय रोगों से बचाव के साथ ही दिल को दुरुस्त रखने की जानकारी दी जाएगी इस बार सदर अस्पताल की ओर से विश्व हृदय दिवस की थीम मेरा हृदय आपका हृदय रखा है।
इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगेगा। इसकी मानीटरिंग भी राज्य स्तर पर की जाएगी। डा. के रंजन ने बताया हृदय रोग दबे पैर जरूर आता है, लेकिन कुछ भी अचानक नहीं होता है। ऐसे में इसके लक्षण मिलते ही नजदीक के अस्पताल, सीएचसी- पीएचसी या कार्डियोलाजिस्ट से फौरन संपर्क करना चाहिए।