10 Passenger Trains Of Motihari Route Cancelled Till June 27 मोतिहारी के आगे सेमरा-सुगौली रेलखंड पर एनआई कार्य को लेकर 27 तक 10 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। कुछ आंशिक समापन/प्रारंभ पुनर्निर्धारित कर चलाए जाएंगे। 05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन 26 एवं 27 जून को रद्द रहेगी।
By Gopal TiwariEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 24 Jun 2023 01:21 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर: मोतिहारी के आगे सेमरा-सुगौली रेलखंड पर एनआई कार्य को लेकर 27 तक 10 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। कुछ आंशिक समापन/प्रारंभ, पुनर्निर्धारित कर चलाए जाएंगे।
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन 26 एवं 27 जून को
05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 27 जून को
05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन 25 से 27 तक
05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन 28 जून तक
05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 26 से 28 जून तक
05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 28 जून तक
05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 25 से 27 जून तक
05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 25 से 28 जून तक
15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस 25 से 27 जून तक
15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 25 से 27 जून तक
आंशिक समापन कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
28 जून तक 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मझौलिया में किया जाएगा।
28 जून तक 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बापूधाम मोतिहारी में किया जाएगा।
26 जून को 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी का आंशिक समापन सुगौली में किया जाएगा।
24 से 27 जून तक 15201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा।
24 जून को 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन सुगौली में किया जाएगा।
आंशिक प्रारंभ कर चलाई जाने वालीं ट्रेनें
27 जून को 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ सुगौली में किया जाएगा।
25 से 28 जून तक 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ मुजफ्फरपुर से किया जाएगा।
पुनर्निधारित कर चलाई जाने वालीं ट्रेनें
24 जून तक 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल मुजफ्फरपुर से 60 मिनट
24 जून को 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल कटिहार से 120 मिनट
24 जून तक 12557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 120 मिनट
नियंत्रित कर चलाई जाने वालीं ट्रेनें
24 जून को 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस नरकटियागंज और सुगौली के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वालीं ट्रेनें
24 जून को 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र स्पेशल मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलाई जाएगी।
26 जून को 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल सुगौली-रक्सौल- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
26 जून को 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलाई जाएगी।
26 जून को 12537 मुजफ्फरपुर- प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलाई जाएगी।
26 जून को 12538 प्रयागराज रामबाग -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस सुगौली-रक्सौल -सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
25, 26 जून को 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलाई जाएगी।
27 जून को 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जाएगी।
24, 25 एवं 27 जून को 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस सुगौली-रक्सौल -सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।
26 जून को 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस नरकटियागंज-सिकटा- रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।
25 से 27 जून तक13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते आएगी।
27 जून तक 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
25 एवं 27 जून को 14015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते होगी।
25 जून को 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी -रक्सौल के रास्ते होगी।
26 जून को 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस का मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी -रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलेगी।
24 जून को 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का सुगौली-रक्सौल- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।
24 से 27 जून तक 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल- सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जाएगी ।
26 जून तक 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस नरकटियागंज-सिकटा -रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी।
24 जून को 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
26 जून को 15268 लोकमान्य तिलक-रक्सौल जनसाधारण एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलाई जाएगी।
27 जून को 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जाएगी।
26 जून को 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलाई जाएगी।
26 जून को 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते होगी।
24 जून को 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सुगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते जाएगी।
25 जून को 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा- रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते होगी।
25 एवं 26 जून को 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सुगौली के रास्ते होगी।
27 जून को 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते होगी।
25 एवं 26 जून को 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।