Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद समेत 11 जोड़ी ट्रेनें अलग-अलग तिथि में रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल (Jabalpur Rail Mandal) पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। यहां सतना-बरेथिया नई रेल लाइन (Satna Barethiya Railway Line) को चालू करने के दौरान दो अलग-अलग तिथियों पर मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद समेत 11 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया 16 से 25 सितंबर तक प्रीएनआइ/एनआइ किया जाना है।

By Gopal Tiwari Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 10 Sep 2024 03:16 PM (IST)
Hero Image
मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद समेत 11 जोड़ी ट्रेनें अलग-अलग तिथि में रद्द

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल अंतर्गत सतना-बरेथिया नई रेल लाइन को चालू करने के दौरान दो अलग-अलग तिथियों पर 11 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया 16 से 25 सितंबर तक प्रीएनआइ/एनआइ किया जाना है।

उन्होंने बताया, इसके साथ ही 16 से 27 सितंबर तक जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के वाशेबल एप्रोन का रिपेयर किया जाना है। इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है।

  • 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 16 से 27 सितंबर तक
  • 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस- 17 से 28 सितंबर तक
  • 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 19 सितंबर को
  • 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल- 22 सितंबर को
  • 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 17 एवं 24 सितंबर को
  • 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 19 एवं 26 सितंबर को
  • 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 19 सितंबर को
  • 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 20 सितंबर को
  • 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 14 एवं 21 सितंबर को
  • 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 16 एवं 23 सितंबर को
  • 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल - 16 एवं 23 सितंबर को
  • 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल - 17 एवं 24 सितंबर को
  • 09033 उधना-बरौनी स्पेशल - 16, 18, 23 एवं 25 सितंबर को
  • 09034 बरौनी-उधना स्पेशल - 18, 20, 25 एवं 27 सितंबर को
  • 09045 उधना-पटना स्पेशल - 20 सितंबर को
  • 09046 पटना-उधना स्पेशल - 21 सितंबर को
  • 09063 वापी-दानापुर स्पेशल- 17, 20, 21 एवं 24 सितंबर को
  • 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल - 19, 22, 23 एवं 26 सितंबर को
  • 09343 डा. आंबेडकरनगर-पटना स्पेशल - 19 सितंबर को
  • 09344 पटना-डा. आंबेडकरनगर स्पेशल - 20 सितंबर को
  • 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल - 15 एवं 22 सितंबर को
  • 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल - 17 एवं 24 सितंबर को

सप्तक्रांति क्लोन में घुसा वर्षा का पानी, यात्री ने की शिकायत

आनंद विहार दिल्ली से मुजफ्फरपुर आने वाली 05284 सप्तक्रांति एक्सप्रेस की क्लोन की स्लीपर बोगी में खिड़की से वर्षा का पानी घुस गया। इससे यात्री परेशान हो गए। उक्त ट्रेन की स्लीपर बोगी एस-2 में सफर कर रहे यात्री सुजीत कुमार ने इसकी शिकायत रेलमंत्री को टैग कर इंटरनेट मीडिया पर की है।

बताया दिल्ली से ट्रेन पहले सवा घंटा देर खुली। अगले स्टेशन मुरादाबाद आते साढ़े पांच घंटे और लेट हो गई। इस बीच वर्षा से पानी बोगी में आ गया। जानकारी देने के बाद भी आधे घंटे तक कोई नहीं आया।

ये भी पढ़ें- Bihar Train News: छठ पूजा पर बिहार के यात्री ध्यान दें, अमृतसर से फारबिसगंज के लिए चलेगी ट्रेन; पढ़ें रूट-टाइम-टेबल

ये भी पढ़ें- Tata-Hatia Memu: टाटा-हटिया मेमू का बदला समय, यहां पढ़ें नया टाइम-टेबल