मेगा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम में मधुबनी जिले में 61.29 करोड़ का ऋण स्वीकृत
मधुबनी जासं। स्थानीय टाउन हॉल में जिला अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मेगा क्त्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
मधुबनी, जासं। स्थानीय टाउन हॉल में जिला अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मेगा डिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्त्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त विशाल राज ने किया। इसमें अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक अजय कुमार ने डीएफएस के निर्देश पर इस कार्यक्त्रम की महत्ता एवं सरकार की लोक कल्याणकारी नीति से ग्राहकों को अवगत कराया। उन्होंने कोविड एवं लॉकडाउन के बाद त्योहारी मौसम में मेगा आउटरीच क्त्रेडिट कैम्प को ग्राहकों के लिए काफी लाभप्रद बताते हुए कहा कि अधिक से अधिक ग्राहकों को लाभ पहुंचाने एवं उनके जरूरतों के अनुरूप बैंकों द्वारा ऋण प्रदत्त करने के लिए सभी बैंको का प्रयास सफल हो रहा है। इसमें सभी बैंकों द्वारा कुल 1456 ग्राहकों को 61.29 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया। जिसमें सर्वाधिक ऋण जिले के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा 381 ग्राहकों को 17.60 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भी क्त्रमश: 8.50 करोड़, 8.06 करोड, 5.09 करोड़, 4.83 करोड़ तथा 3.17 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया। इसके अलावा अन्य बैंकों द्वारा काफी अच्छा प्रयास किया गया। डीडीसी ने बैंकों के प्रयास की सराहना करते हुए ग्राहकों को अधिक से अधिक ऋण सेवा मुहैया कराने का अनुरोध किया। कार्यक्त्रम में वरीय उप समाहर्त्ता (बैंकिंग), मधुबनी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के दरभंगा के क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार उदयन, सरकारी एवं निजी क्षेत्र सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक व बैंक ग्राहकों ने हिस्सा लिया। धन्यवाद ज्ञापन उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, मधुबनी के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज नयन, अग्रणी जिला प्रबंधक अजय कुमार ने किया।