बारात से लौट रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त: सात लोगों की मौत, कई घायल
गुरूवार की सुबह बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ा हादसा हुआ। बारात से लौट रही मैजिक ने टैंकर में टक्कर मार दी। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई।
मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। बिहार के मुजफ्फरपुर में वाहन से कुचलकर नौ बच्चों की मौत की घटना से लोग उबरे भी नहीं थे कि गुरूवार की अहले सुबह सकरा थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर केशोपुर के समीप बुधवार की देर रात बरातियों से भरी वैन व टैंकर की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हें शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। मरने वालों और घायलों में अधिकतर छात्र हैं। मृतकों के परिजनों को मुआवजे के रूप में प्रशासन की ओर से चार-चार लाख रुपये के चेक दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, सकरा थाने के सरमस्तपुर गांव निवासी बलदेव सिंह के पुत्र बैजू कुमार की बरात समस्तीपुर गई थी। देर रात तकरीबन सवा दो बजे लौटते समय केशवपुर चौक पर सड़क हादसे में पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए गए।
मृतकों की सूची
सकरा के मछही गांव के नागेंद्र कुमार का पुत्र शशि कुमार, रामजी प्रसाद का पुत्र प्रीतम कुमार, उमेश महतो का पुत्र सुकेश कुमार, शिराजाबाद गांव के स्व. महेश पासवान का पुत्र संजीत कुमार, सरमस्तपुर पकड़ी गांव निवासी उमेश सिंह का पुत्र संजीव कुमार, लोहरगामा गांव के दिनेश राय का पुत्र रौशन कुमार, वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बेला गांव निवासी बिंदु राय का पुत्र राजीव राय।
घायलों की सूची
वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बेला गांव निवासी विनोद राय का पुत्र चंदन कुमार (खलासी), मछही के गणेश राय का पुत्र राजा कुमार, राजदेव राय का पुत्र मिंटू कुमार। इन तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, मछही के शंभू प्रसाद के पुत्र विनय कुमार, देव कुमार व राजू कुमार की हालत सामान्य है।