Move to Jagran APP

Bihar: सरसों तेल के कार्टन में छिपाकर ले जा रहे थे 24 हजार बोतल शराब, पुलिस ने जब्त किया कंटेनर, दो गिरफ्तार

बिहार में शराब की तस्करी चरम पर है। मुजफ्फरपुर में शराब से भरा कंटेनर पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि सात हजार से अधिक लीटर शराब थी। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। कंटेनर और शराब के साथ पुलिस ने चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है। शराब की बोतलें सरसों के कार्टून में भरकर लाई जा रहीं थीं।

By Edited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 10 Sep 2023 04:11 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, गायघाट (मुजफ्फरपुर): बिहार के मुजफ्फरपुर में गायघाट थाना क्षेत्र के बेरूगा ढलान के समीप एक लाइन होटल पर खड़े कंटेनर से पुलिस ने शनिवार की दोपहर 850 कार्टन शराब जब्त की है। इस कार्टन में विभिन्न आकार के 24 हजार बोतलों में सात हजार 542 लीटर शराब थी।

कार्टन में छिपाकर ले जा रहे थे शराब

शराब की बोतलें सरसों तेल के कार्टन में छिपाकर राजस्थान नंबर के कंटेनर में पंजाब से दरभंगा ले जाई जा रही थीं। इसके लिए कंटेनर चालक व उपचालक को 70 हजार रुपये दिए गए थे।

पुलिस ने कंटेनर चालक राजस्थान के बाड़मेर जिला के नगाना थाना के माडपुरा बरवाल गांव के गोरख राम व उप चालक बाड़मेर थाना के बाड़खा गांव के बजरंग राम को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को लाइन होटल के पास खड़ी मिली कंटेनर

इसकी जानकारी पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी सहरयार अख्तर ने थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी) सहरयार अख्तर ने बताया कि शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे मैठी टोल प्लाजा के पास गायघाट थाना पुलिस की गश्ती दल खड़ी थी।

उन्होंने बताया कि उसी समय मुजफ्फरपुर की ओर से एक कंटेनर वहां पहुंची। पुलिस गश्ती दल को देखकर चालक अधिक टोल टैक्स देकर कंटेनर को तेजी से भगाने लगा। संदेह होने पर पुलिस गश्ती दल ने उसका पीछा किया तो बेरूआ ढलान के पास एक लाइन होटल पर कंटेनर खड़ी दिखी।

कार्टन में मिली इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब

जब चालक व उपचालक से पूछताछ की गई तो उसने उस पर सरसों तेल का कार्टन लदा बताया। जब दोनों की मोबाइल की जांच की गई तो कुछ संदिग्ध नंबर व मैसेज मिले।

इसके बाद कंटेनर को थाना पर लाकर गहनता से तलाशी ली गई तो सरसों तेल के कार्टन में छिपाकर रखी शराब की बोतलें मिलीं। पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी ने बताया कि इंपीरियल ब्लू ब्रांड की है। इसमें 300 कार्टन में 750 एमएल की 36 सौ बोतलें, जिसमें 27 सौ लीटर शराब थी।

यह भी पढ़ें- बिहार में शराब पीने और बेचने वालों की खैर नहीं! छह माह में पुलिस ने 17 लाख लीटर शराब, 78 हजार लोग किए गिरफ्तार

250 कार्टन में 375 एमएल की छह हजार बोतलों में 2250 लीटर शराब थी। वहीं 300 कार्टन 180 एमएल की 14 हजार 400 बोतलों में 2592 लीटर शराब थी। शराब की यह खेप बड़े ही शातिराना तरीके से लाई जा रही थी। इसके पीछे एक बड़ा शराब सिंडिकेट सक्रिय है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।