Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर अचानक ट्रेन का बदला प्लेटफॉर्म, मची अफरातफरी

एक से तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर सीढ़ी से जाने में यात्रियों के छूटे पसीने। सहरसा की यात्री श्रुति झा ने बताया कि दोपहर 12.45 बजे हमसफर एक्सप्रेस के आने की घोषणा एक नंबर प्लेटफॉर्म पर की गई और 12.50 में ट्रेन तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर आ गई।

By Ajit KumarEdited By: Published: Thu, 25 Mar 2021 09:49 AM (IST)Updated: Thu, 25 Mar 2021 09:49 AM (IST)
एसी बोगी पीछे होने से यात्रियों को सामान के साथ कोच तक पहुंचने में पसीने छूट गए।

मुजफ्फरपुर, जासं। रेलवे जंक्शन पर बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब अंतिम समय में 02564 नई दिल्ली-सहरसा हमसफर एक्सप्रेस का प्लेटफॉर्म बदल दिया गया। सहरसा की यात्री श्रुति झा ने बताया कि दोपहर 12.45 बजे हमसफर एक्सप्रेस के आने की घोषणा एक नंबर प्लेटफॉर्म पर की गई और 12.50 में ट्रेन तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर आ गई। उक्त टे्रन की बोगी बी-2 में उनकी सीट थी। कोच इंडिकेशन बोर्ड के अनुसार बी-2 के पास सामान के साथ ट्रेन पकडऩे के लिए खड़ी थीं। इसी बीच घोषणा होने लगी कि यह ट्रेन एक के बदले तीन पर खड़ी हो रही है। इसपर यात्रियों में अफरातफरी मच गई। सभी एक साथ सीढ़ी से दौड़-भाग कर किसी तरह अपनी-अपनी बोगियों तक पहुंचे। सबसे अधिक परेशानी एसी कोच के यात्रियों को हुई। एसी बोगी पीछे होने से यात्रियों को सामान के साथ कोच तक पहुंचने में पसीने छूट गए। 

बता दें कि बीच की दो नंबर लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी। इससे यात्रियों के पास सीढ़ी से जाने के अलावा कोई उपाय नहीं था। इस दौरान कोविड-19 के पालन की भी धज्जियां उड़ीं। सब एक-दूसरे से टकराते हुए ट्रेन पकडऩे की जल्दबाजी में दिखे। एक रेलकर्मी ने बताया एक नंबर प्लेटफॉर्म पर मिथिला एक्सप्रेस जाने के लिए खड़ी थी। बंगाल के चुनाव में जाने के लिए सेना के जवान व अधिकारियों के लिए कई बोगियां लगाई गई थीं। सेना के जवान सामान के साथ उक्त ट्रेन में चढ़ रहे थे। इससे उसे खुलने में काफी देरी हो गई।  

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur Crime: बर्तन धो रही किशोरी का मुंह दबाया, कंधे पर उठाया और लीची बगान में ले जाकर बारी-बारी से...

यह भी पढ़ें: Bihar News: चनपट‍िया व‍िधायक को फोन पर 'हाल क्‍या है द‍िलों का न पूछो सनम' कहना दारोगा पर कहर ढा गया, न‍िलंब‍ित

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार पर लालू के लाल तेज प्रताप यादव का तंज, की तैनु "हाफ़ पैंट" सूट करदा...

 

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.