Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से ट्रक के उपचालक की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाना में मुजफ्फरपुर-शिवहर सड़क पर हुई घटना। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक के उपचालक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया।

By Murari KumarEdited By: Updated: Thu, 01 Oct 2020 12:50 PM (IST)
Hero Image
मुजफ्फरपुर में हाईटेंशन तार से सटा ट्रक
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सवाईपट्टी थाना क्षेत्र के मंगेया स्थित मुजफ्फरपुर-शिवहर मार्ग पर फिर एक ट्रक के उपचालक की मौत हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से हो गई। मृतक की शिनाख्त सूरजन पकड़ी निवासी कपल गिरि के 22 वर्षीय पुत्र अविनाश गिरि के रूप में हुई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए  सड़क जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि कंस्ट्रक्शन का काम चालू करने से पहले बिजली विभाग को पोल, तार सड़क से हटा देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और एक पखवारे में दो लोगों की मौत हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से हो गई।

 लोग मृतक के आश्रित को मुआवजा देने व पोल-तार ठीक कराने की मांग कर रहे थे। बता दें कि 15 सितंबर को मंगेया चौक पर कंटेनर के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानी थाने के चुरारा निवासी 34 वर्षीय सुख सिंह उपचालक की मौत मौके पर ही हो गई थी। लोगों का कहना है कि उस समय भी पोल-तार ठीक करने को कहा गया था, लेकिन विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी मनोज कुमार जायसवाल ने बिजली कंटेनर को ही गलत तरीके से ले जाने का आरोप लगाया था। स्थानीय लोगों के समझाने पर लोग शांत हुए। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।