Muzaffarpur News: लघुशंका का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा दे गया आरोपित, होमगार्ड जवान पर लटकी कार्रवाई की तलवार
मुजफ्फरपुर में पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। शराब मामले में गिरफ्तार आरोपित कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मामले में होमगार्ड जवान की लापरवाही सामने आई है। उसके विरुद्ध कार्रवाई को लेकर वरीय अधिकारी को रिपोर्ट की गई है।
By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Wed, 01 Feb 2023 10:51 AM (IST)
मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। कोर्ट में पेशी के दौरान लघुशंका की बात बताकर हाथ से हथकड़ी खुलवाने के बाद शराब मामले में गिरफ्तार आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। मामले में मिठनपुरा थाने में तैनात होमगार्ड जवान कमल साह के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
मिठनपुरा थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि शराब पीने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था। होमगार्ड जवान की लापरवाही सामने आई है। उसके विरुद्ध कार्रवाई को लेकर वरीय अधिकारी को रिपोर्ट की गई है।
आवेदन में कहा है कि मिठनपुरा थाने की पुलिस ने नशे में आरोपित समस्तीपुर रोसड़ा बाजार रेलवे स्टेशन के मूल निवासी वर्तमान पता बेला के मनोज सहनी को क्लब रोड इलाके से गिरफ्तार किया गया था। प्राथमिकी दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने पुलिस पहुंची। इसी क्रम में कोर्ट में पदस्थापना के पहले आरोपित ने लघुशंका की बात बताकर हथकड़ी खुलवाई और चकमा देकर भाग निकला। इसके बाद काफी समय तक उसकी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चला। अंत में इसकी जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को दी गई और नगर थाने में प्राथमिकी कराई गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।