बिहार के SKMCH से दलाल मरीजों को झांसा देकर ले जाते निजी क्लीनिक, वहां ऐंठी जाती मोटी रकम
मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच से मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जाने वाले दो बिचौलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि वे मरीजों को झांसा देकर ले जाते थे और इसके बदले निजी अस्पताल संचालकों से मोटी रकम लेते थे। पुलिस अन्य साथियों की तलाश कर रही है और निजी अस्पताल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: एसकेएमसीएच से मरीजों को झांसा देकर निजी क्लीनिकों में ले जाने वाले दो बिचौलिए को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इनकी पहचान रसूलपुर सालीम के मिठ्ठू कुमार और उत्तम कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों अलग-अलग निजी अस्पताल के लिए एसकेएमसीएच में इलाज को पहुंचे मरीज को झांसा देकर ले जाने का काम करते हैं। एंबुलेंस भी चलाते हैं। उसी से मरीज को एसकेएमसीएच से निजी अस्पताल पहुंचाने का काम करते हैं।
एसकेएमसीएच से गिरफ्तार बिचोलिए। जागरण
इसके बदले निजी अस्पताल संचालकों से मोटी रकम दी जाती है। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि एक मरीज के स्वजन ने एसकेएमसीएच से निजी अस्पताल जबरन पहुंचाने की शिकायत की।
इसके बाद छापेमारी की गई। इसमें मिठ्ठू और उत्तम नामक दो बिचौलिए को गिरफ्तार किया गया है। उनके अन्य साथी फरार हो गए। पूछताछ में और एक दर्जन ऐसे लोगों की पहचान की गई है, जिनके द्वारा इस तरह का काम किया जाता है।
इनकी गिरफ्तारी की कवायद की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने कई निजी अस्पताल संचालकों के नाम भी बताए हैं। इन सभी का संपर्क एसकेएमसीएच के कई चिकित्सकों से भी है।
इनमें कई चिकित्सक निजी अस्पताल भी खोले हुए हैं। इन सभी के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य जुटाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इन दिनों एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में प्रतिदिन बिचौलियों के कारण लामा की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है।
इमरजेंसी में मरीज के पहुंचते ही निजी अस्पताल के बिचौलिए उन्हें लेकर भाग निकलते हैं। पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।