Agniveer Bharti 2024: बिहार के इन जिलों में आयोजित होगी अग्निवीर परीक्षा, 19 हजार अभ्यर्थियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
Agniveer Bharti 2024 अग्निवीर की लिखित परीक्षा इस बार 22 अप्रैल को होगी। इसके लिए कुल पांच सेंटर बनाए गए हैं। मुजफ्फरपुर में तीन दरभंगा और समस्तीपुर में एक-एक सेंटर बनाये गये हैं। अग्नीवीर परीक्षा के एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा केंद्रों के नाम लिखे होंगे। अग्निवीर सेना में भर्ती के लिए करीब 19 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। छह माह पर हो रही अग्निवीर की इस बार की लिखित परीक्षा 22 अप्रैल को होगी। इसके लिए पांच सेंटर बनाए गए हैं। मुजफ्फरपुर में तीन, दरभंगा और समस्तीपुर में एक-एक सेंटर बनाए गए हैं। एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्रों के नाम अंकित होंगे।
उसी आधार पर परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा देंगे। करीब 19 हजार अभ्यर्थियों ने अग्निवीर सेना में भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। शुक्रवार की मध्य रात्रि सेना की आधिकारिक बेवसाइट पर रजिस्ट्रेशन बंद हो गया है। परीक्षा के दौरान युवाओं को टाइपिंग टेस्ट से भी गुजरना होगा।
परीक्षा से 3 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड
परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होगा। इसका लिंक मोबाइल और ई-मेल पर आएगा। सेंटर पर एडमिट कार्ड लेकर जाना है। आधार कार्ड या पैन कार्ड भी साथ में होना अनिवार्य है।इन श्रेणियों में होगी भर्ती
मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण के युवाओं ने अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक /स्टोरकीपर, अग्निवीर टेक्नीकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी में भर्ती होगी।
पिस्टल दिखाकर 20 हजार और सोने की चेन लूट ले गए अपराधी
मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र में मामा के घर से लौट रहे एक युवक को शनिवार को बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 20 हजार नगदी और सोने की चेन लूट लिए। इस बाबत पीड़ित साहेबगंज थाना क्षेत्र के मधूरापुर गांव निवासी अक्षय कुमार ने अज्ञात अपराधियो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।दर्ज प्राथमिकी मे कहा गया है कि अपने मामा के घर बरूराज थाना क्षेत्र के मीठनपुर श्रीराम गांव से साइकिल से घर लौट रहा था। इसी बीच एक बाइक पर सवार चार सशस्त्र अपराधियों ने घेर कर चारों ने अपने-अपने हाथों में पिस्टल लिए जान से मार देने की धमकी देते हुए बट से मारपीट कर 20 हजार नगदी और गले से चेन लूट लिया है। थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस की वेबसाइट हैक करने वाला बिहार का शातिर ठग समरेश झा गिरफ्तार, हर महीने डेढ़ सौ लोगों को ऐसे लगाता था चूना
Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत, दो के आंखों की रोशनी भी गई; जहरीली शराब पीने की आशंका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।