Bihar Crime News बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। इसमें दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृत युवकों में सीतामढ़ी का दिलशैद (20) और शमसैद (19) शामिल है। मामले में सीतामढ़ी से पहुंचे मो. खुदादीन के बयान पर अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में अहियापुर थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप झपहां इलाके में ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। इसमें दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृत युवकों में सीतामढ़ी डुमरा आजमगढ़ इलाके के दिलशैद (20) व शमसैद (19) शामिल है।
मामले में सीतामढ़ी से पहुंचे मो. खुदादीन के बयान पर अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दिए गए बयान में कहा कि मृत युवकों में दिलसैद उनका बेटा और शमसैद भतीजा था।
बताया गया है कि एक बाइक पर सवार दोनों युवक सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर आए थे। कोठिया मजार पर मेला घूमने के बाद दोनों वापस सीतामढ़ी लौट रहे थे। इसी दौरान यूपी नंबर की एक ट्रक की चपेट में बाइक सवार दोनों युवक आ गए।
दूर तक घिसटते रहे दोनों युवक
इससे कुछ दूरी तक दोनों युवक घिसटते रहे। इसमें बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर ही दिलशैद और शमसैद की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। तब तक चालक ट्रक लेकर भाग निकला।
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को एसकेएमसीएच पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस का कहना है कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद मृतक के स्वजन से संपर्क किया गया। जानकारी के बाद पीड़ित स्वजन सीतामढ़ी से यहां आए। शव को देखते ही स्वजन चीत्कार करने लगे।
अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार में बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। स्वजन के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics'...कलेजे पर सांप लोट गया', सुशील मोदी ने तेजस्वी की यात्रा को बताया नकली, तो RJD ने किया तीखा पलटवार
आसनसोल में आमने-सामने होंगे बिहार के दो सुपरस्टार, शॉटगन सिन्हा को टक्कर देते दिखेंगे भोजपुरी स्टार पवन सिंह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।