Muzaffarpur Helicopter Crash: मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर पानी में गिरा, सुरक्षित निकाले गए चार जवान; देखें Photos
Muzaffarpur Helicopter Crash बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बाढ़ राहत सामग्री बांटने के दौरान वायुसेना का हेलीकॉप्टर पानी में गिर गया। यह दुर्घटना औराई प्रखंड में हुई है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना के बाद चार जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अब बताया जा रहा है कि इस घटना की जांच की जाएगी।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। औराई प्रखंड में बुधवार की दोपहर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांट रहे वायुसेना के एक हेलीकाप्टर की पानी में आपात लैंडिंग कराई गई। यह हेलीकाप्टर बांस से टकराकर असंतुलित हो गया था। ग्रामीणों की मदद से इस पर सवार सेना के चार जवानों को सुरक्षित निकाला गया।
सूचना पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची और सभी जवानों को श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी जवानों को वायुसेना के दूसरे हेलीकाप्टर से गोरखपुर ले जाया गया।
औराई में हेलीकॉप्टर राहत सामग्री बांटने के क्रम पानी में गिरा।एक जवान के सिर में चोट लगी है। उसकी हालत गंभीर है। अन्य की स्थिति ठीक बताई जा रही है। औराई प्रखंड की 26 पंचायतें बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हैं।
बुधवार को औराई थाना क्षेत्र के मधुवनवेशी चौर में वायुसेना के हेलीकाप्टर से सेना के जवान बाढ़ पीड़ितों के बीच फूड पैकेट गिरा रहे थे। इसी क्रम में हेलीकाप्टर बांस से टकरा गया। पायलट की सूझबूझ से बाढ़ के पानी में ही आपात लैंडिंग कराई गई। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि हेलीकाप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई थी। रेस्क्यू कर सभी जवानों को निकाला गया। उस पर सवार सभी जवान सुरक्षित हैं।
पायलटों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकालने में स्थानीय ग्रामीणों ने भी मदद की।बाढ़ प्रभावित स्थानीय ग्रामीणों ने वायुसेना के जवानों से हादसे के बाद उनका हालचाल भी लिया।
मुजफ्फरपुर में वायुसेना का चौपर क्रैश होने के बाद सुरक्षित निकाले गए जवान।यह भी पढ़ेंMuzaffarpur Airport: कितना लंबा होगा पताही एयरपोर्ट का रनवे? मास्टर प्लान तैयार, सामने आई नई जानकारी
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में जाम से मिलेगी मुक्ति, बनने जा रहा एलिवेटेड रोड; जोड़े जाएंगे पांच मुख्य सड़क
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में जाम से मिलेगी मुक्ति, बनने जा रहा एलिवेटेड रोड; जोड़े जाएंगे पांच मुख्य सड़क