Move to Jagran APP

सूरत एक्सप्रेस की बदली सूरत, सभी कोचों को विशेष सुविधा से किया गया लैस

सभी कोचों में एलईडी लाइट, सीट नंबर, मोबाइल चार्जिंग समेत अन्य सुविधाएं। शौचालय में भी टाइल्स समेत अन्य सुविधा।

By Ajit KumarEdited By: Published: Mon, 14 Jan 2019 01:07 PM (IST)Updated: Mon, 14 Jan 2019 01:07 PM (IST)
सूरत एक्सप्रेस की बदली सूरत, सभी कोचों को विशेष सुविधा से किया गया लैस

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर से जाने वाली सूरत एक्सप्रेस की सभी कोचों की सूरत बदल गई है। कोच के भीतर बादामी व बाहरी मैरुन रंग के साथ ब्रेल संकेत से आकर्षक बनाया गया है। सभी कोचों को विशेष सुविधा से लैस किया गया है। इसमें एलईडी लाइट, सीट नंबर, मोबाइल चार्जिंग, शौचालय में टाइल्स समेत अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हंै।

 रविवार को यार्ड से प्लेटफॉर्म पर ट्रेन को प्लेस किया गया। एसी, स्लीपर व जनरल बोगी के अंदर रंगों के बदलाव देखकर यात्रियों के बीच चर्चा होने लगी। एसी, स्लीपर व जनरल बोगी में कई जगहों पर कूड़ेदान लगाया गया है। यात्रियों को कूड़ेदान में कूड़ा व कचरा फेंकने के लिए बोगी में कई जगहों पर स्टीकर चस्पा किया गया है।

 यात्रियों ने कहा कि बोगी का रंग काफी खूबसूरत है। साफ-सफाई भी बेहतर है। शौचालय में टाइल्स लगा दिया गया है। सुविधा में कमी नहीं है। कूड़ेदान लगने से बोगी में इधर-उधर गंदगी नहीं लगेगी। कोचिंग डिपो के कर्मी भी सूरत एक्सप्रेस के साथ जंक्शन पर पहुंचे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.