Move to Jagran APP

Amit Shah Bihar Visit: अर्द्धसैनिक बलों व एनएसजी के हवाले पताही हवाई अड्डा परिसर, जानें अमित शाह की सभा को लेकर क्या है तैयारी

गृह मंत्री अमित शाह की सभा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरा हवाई अड्डा परिसर एनएसजी सीआरपीएफ स्पेशल पुलिस फोर्स व बिहार पुलिस के जवानों ने अपने घेरे में ले लिया है। गृह मंत्री की यात्रा के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में टीम ने तैयारी का जायजा लिया।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 05 Nov 2023 09:37 AM (IST)
Hero Image
अर्द्धसैनिक बलों व एनएसजी के हवाले पताही हवाई अड्डा परिसर
संवाद सहयोगी, मड़वन। पताही हवाई अड्डा में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह की सभा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरा हवाई अड्डा परिसर एनएसजी, सीआरपीएफ, स्पेशल पुलिस फोर्स व बिहार पुलिस के जवानों ने अपने घेरे में ले लिया है।

शनिवार को बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वाड की टीम पूरे हवाई अड्डा परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच की। वहीं तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक व वरीय पुलिस अधीक्षक ने हवाई अड्डा पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

वहीं, मौके पर उपस्थित पदाधिकारीओं से सुरक्षा सम्बंधित किये जा रहे इंतजाम की जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में टीम ने तैयारी का जायजा लिया। उनके साथ जिलाध्यक्ष रंजन कुमार समेत जिले के पार्टी नेता भी थे।

सुरक्षा कर्मियों ने किया मॉक ड्रिल

गृहमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हेलीकाप्टर से उतरने से लेकर मंच तक पहुंचने की व्यवस्था के लिए सुरक्षा कर्मियों ने माक ड्रिल किया। दौरान गृह मंत्री की सुरक्षा में तैनात जवानों ने शनिवार को हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक पहुंचने को लेकर रिहर्सल किया। इस दौरान तैनात सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया।

एक लाख कुर्सियां लगाए जाने का दावा 

गृहमंत्री की सभा स्थल पर पहुंचने वालों के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है। भाजपा की ओर से एक लाख कुर्सियां लगाने का दावा किया गया है। यहां लोग आराम से बैठ गृह मंत्री का भाषण सुन व देख सकेंगे।

इसकी जानकारी देते हुए भाजपा के जिला महामंत्री सह सभा स्थल प्रभारी धर्मेंद्र कुमार साहू ने बताया कि कुर्सियों के अलावे भी काफी जगह खाली छोड़ी गई है। जहां लोग आराम से गृहमंत्री का भाषण सुन व देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि सभा में दो लाख लोगों के आने की संभावना है।

मंच पर 70 लोगों के बैठने की व्यवस्था

गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच पर 70 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इनमें केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय राज्य मंत्री, सांसद, प्रदेश के चुने हुए पूर्व मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष आदि शामिल हैं। गृहमंत्री के साथ मंच साझा करने के लिए प्रदेश से 64 लोगो की सूची भेजी गई है।

वीआईपी गैलरी भी बनाई गई

गृहमंत्री की सभा के लिए बने डी एरिया के ठीक पीछे भी वीआइपी गैलरी बनाई गई है। जहां सैकड़ों कुर्सी लगाई गई हैं। इसी गैलरी में मीडिया कर्मियों के भी बैठने की व्यवस्था की गई है।

सभा के लिए बना भव्य मंच गृह मंत्री की सभा के लिए भव्य मंच बनाए गए हैं। वही आम लोगों को गृह मंत्री को सुनने व देखने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसकी भी तैयारी की गई है।

सभा स्थल व आसपास सैकडों माइक लगाए गए हैं। वहीं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सभा स्थल पर पहुंचने वाले लोगो के लिए पानी व शौचालय की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें- अमित शाह के बिहार दौरे से पहले सियासत तेज, JDU बोली- तारीख नहीं बताएंगे; हवाई जहाज कब उड़ाएंगे?

यह भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Visit: मुजफ्फरपुर में ऐतिहासिक होगा 'शाह' का दौरा, लोगों में दिख रहा भारी उत्साह; तैयारियां तेज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।