Move to Jagran APP

Amrit Bharat Express का कितना होगा किराया? सामान्य बोगी से लेकर स्लीपर क्लास तक का Fare Chart देखिए

अमृत भारत में दरभंगा से अयोध्या का सामान्य में दो सौ और शयनयान में 350 रुपये किराया तय किया गया है। गौरतलब है कि अयोध्या से मिथिला की धरती को जोड़ने वाली ट्रेन अमृत भारत ट्रेन का किराया किमी के आधार पर तय किया गया है। इस ट्रेन से दरभंगा से अयोध्या जाने में सामान्य बोगी में दो सौ तो शयनयान में 350 रुपये किराया लगेगा।

By Prem Shankar Mishra Edited By: Arijita Sen Updated: Fri, 29 Dec 2023 04:02 PM (IST)
Hero Image
अमृत भारत में दरभंगा से अयोध्या का सामान्य में दो सौ और शयनयान में 350 रुपये किराया।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अयोध्या से मिथिला की धरती को जोड़ने वाली ट्रेन अमृत भारत ट्रेन का किराया किमी के आधार पर तय किया गया है। सामान्य और शयनयान कोच वाली इस ट्रेन से दरभंगा से अयोध्या जाने में सामान्य बोगी में दो सौ तो शयनयान में 350 रुपये किराया लगेगा। वहीं नई दिल्ली के लिए यह किराया क्रमश: 351 एवं 585 रुपये होगा। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने किराया तालिका जारी की है।

किराए का चार्ट

इसके अनुसार पुश-पुल एवं एलएचबी कोच वाली इस ट्रेन में एक से 15 किमी तक सामान्य में 35 और शयनयान श्रेणी में 46 रुपये किराया तय किया गया है। सौ किमी तक यह क्रमश: 57 एवं 91 रुपये है।

इसी तरह दो सौ किमी के लिए यह क्रमश: 88 एवं 143 रुपये है। पांच सौ किमी के लिए यह 184 और 312 रुपये तय किया गया है। एक हजार किमी के लिए यह 314 एवं 528 रुपये होगा।

नई दिल्‍ली के लिए दरभंगा के लिए किराया

अयोध्या से दरभंगा की दूरी करीब 550 किमी है। इस आधार पर सामान्य में दो सौ एवं शयनयान के लिए 350 रुपये लगेगा। करीब 1160 किमी दूर नई दिल्ली के लिए दरभंगा से किराया क्रमश: 351 एवं 585 रुपये होगा। इसके अलावा अन्य चार्ज अलग से लगेंगे।

यह भी पढ़ें: Bihar Pharmacy College: अतिथि शिक्षकों के भरोसे सरकारी फार्मेसी कॉलेज, नई नियुक्ति की तैयारी

यह भी पढ़ें: नीतीश-ललन की हिट जोड़ी... एक-दूसरे के रहे क्‍लासमेट, जानिए ललन सिंह का कैसा रहा अब तक सियासी सफर?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।