लोन का पैसा नहीं चुकाया तो गाड़ी कर ली सीज; गुस्साए ग्राहक ने शाखा प्रबंधक को रॉड से पीटा, फिर तान दी पिस्टल
लोन का रकम जमा नहीं करने पर ग्राहक की गाड़ी बैंक द्वारा सीज कर ली गई। इस बात से गुस्साए ग्राहक ने बैंक के मैनेजर को ही पीट डाला। यह मामला मुजफ्फरपुर का है। इस मामले में बैंक मैनेजर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में चार लोगों को आरोपित बनाया गया है। पीड़ित निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं।
By Aakash KumarEdited By: Mukul KumarUpdated: Thu, 21 Sep 2023 03:38 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में निजी फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने रड व पिस्टल की बट से मारकर जान से मारने का आरोप लगाया है। इसको लेकर मिठनपुरा के मदनानी गली निवासी राजीव कुमार ने सदर थाने में प्राथमिकी कराई है।
जांच के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस मामले में बाइक सवार चार लोगों को आरोपित किया गया है। इसमें वैशाली के दो लोग नामजद और दो अज्ञात शामिल हैं। सदर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आवेदन में शाखा प्रबंधक ने बताया कि वह मूल रूप से मनियारी के पुरुषोत्तमपुर के रहने वाले हैं। महुआ स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। शाखा से कांटी स्थित कंपनी के यार्ड में जाने के क्रम में दो बाइक सवार युवक सोनबरसा चौक से पीछा करने लगे।
सिर पर रड से करने लगे हमला
उन्होंने आगे बताया कि दीघरा के समीप उनकी बाइक को ओवरटेक कर आरोपितों ने घेर लिया। इसके बाद अभद्र व्यवहार कर रड से सिर पर मारने लगे। हेलमेट पहने होने की वजह से उनका सिर बच गया। इसके बाद दूसरे आरोपित ने कमर से पिस्टल निकालकर उनपर तान दी।
आवेदक ने यह भी बताया कि बदमाश उन्हें सुनसान जगह पर उसे लेकर जाने लगे। इस बीच, सड़क से एक सवारी गाड़ी को आते देख शोरगुल करने पर भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें- पहले पति ने बोला तीन बार तलाक, फिर बच्चों सहित महिला को घर से बाहर निकाला, एक महीने बाद भी दर्ज नहीं हुआ केस
उन्होंने पुलिस को बताया कि उक्त आरोपित ने एक पिकअप फाइनेंस कराई थी। रुपये जमा नहीं करने पर गाड़ी सीज कर ली गई। इससे गुस्साए आरोपित ने उनपर हमला कर जान से मारने की कोशिश की।यह भी पढ़ें- Sitaram Yechury : '10 साल से चुप थे.. अब आई याद', महिला आरक्षण विधेयक पर सीताराम येचुरी ने जमकर बोला हमला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।