Bihar Politics : नामांकन सभा में क्या हुआ ऐसा? RJD प्रदेश उपाध्यक्ष ने छोड़ दी पार्टी, लालू-तेजस्वी को एक और झटका
Bihar Politics तीसरे चरण के चुनाव से पहले लालू यादव और तेजस्वी यादव को एक और झटका लगा है। राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश भारती ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वह नामांकन सभा में नजरअंदाज किए जाने को लेकर काफी नाराज थे। सोशल मीडिया पर भी उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। गणेश को राजद ने स्टार प्रचारक भी बनाया था।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Politics In Hindi राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती ने पार्टी छोड़ दी है। मंगलवार देर रात उन्होंने इस संबंध में अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट जारी किया। उन्होंने आज की नामांकन सभा में नजरअंदाज किए जाने को नोनिया समाज का अपमान बताया।
विदित हो कि गणेश भारती जदयू (JDU) से राजद (RJD) में आए थे। लोकसभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए उन्हें राजद का स्टार प्रचारक भी बनाया गया था।
वैशाली लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला की नामांकन सभा में जिला भाजपा के भी नेता शामिल हुए। जिला भाजपा के दो नेताओं की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है।
राजद प्रत्याशी की नामांकन सभा में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता
इनके नामांकन को लेकर मुजफ्फरपुर क्लब में आईएनडीआई गठबंधन की सभा हुई। इसमें राजद नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, जिले के राजद एवं कांग्रेस विधायक एवं विधान पार्षद समेत कई वरीय नेता शामिल हुए।
यह भी पढ़ें-Bihar Election: रिश्तेदारी के बहाने वोटरों को रिझाने की कोशिश, पकड़ में नहीं आ रहा मतदाता; टेंशन में उम्मीदवारKK Pathak : केके पाठक के नए फरमान से सहमे पदाधिकारी, 3 दिन के भीतर करना है ये काम; काट रहे गांव-गांव के चक्कर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।