Move to Jagran APP

Bihar Teacher Transfer: शिक्षक स्थानांतरण को लेकर जल्द से जल्द करें आवेदन, 22 नवंबर लास्ट डेट; पढ़ें डिटेल

शिक्षक स्थानांतरण को लेकर आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। शिक्षकों की ओर से दिए गए विकल्प के आधार पर दिसंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में ट्रांसफर व पोस्टिंग की जाएगी। इसमें वरीयता को प्राथमिकता दी जाएगी। शिक्षा विभाग की मानें तो शिक्षकों की ओर से दिए गए विकल्प के आधार पर रिक्त पदों को देखते हुए स\फ्टवेयर के जरिए रैंडम तरीके से स्कूल दिया जाएगा।

By Ajit Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 07 Nov 2024 03:55 PM (IST)
Hero Image
शिक्षक स्थानांतरण को लेकर आज से ऑनलाइन आवेदन।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सरकारी स्कूलों के बीपीएससी (BPSC) व सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक अब ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए सात नवंबर से आवेदन करेंगे। आवेदन शिक्षा विभाग के ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर करना होगा। शिक्षकों की ओर से दिए गए विकल्प के आधार पर दिसंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में ट्रांसफर व पोस्टिंग की जाएगी। इसमें वरीयता को प्राथमिकता दी जाएगी।

शिक्षकों के लिए कम से कम तीन विकल्प भरने अनिवार्य होंगे। यह नियम पुराने नियमित शिक्षक, बीपीएससी शिक्षक और सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों पर लागू होगा। ऑनलाइन आवेदन सात से 22 नवंबर तक शिक्षकों से लिए जाएंगे। शिक्षा विभाग की मानें तो शिक्षकों की ओर से दिए गए विकल्प के आधार पर रिक्त पदों को देखते हुए सॉफ्टवेयर के जरिए रैंडम तरीके से स्कूल दिया जाएगा।

अगर पहले विकल्प वाले स्कूल में जगह नहीं होगी तो दूसरे, तीसरे विकल्प के आधार पर स्कूल दिया जाएगा। इसलिए शिक्षकों को आवेदन में 10 विकल्प मांगे जा रहे हैं।

ऐसे करना होगा ऑनलाइन आवेदन

शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन और 10 स्कूलों का विकल्प देना है। उनको अपनी टीचर आईडी से पोर्टल पर लॉगइन करके आवेदन करना होगा। लॉगइन के बाद शिक्षकों को डैशबोर्ड पर दिए गए टीचर ट्रांसफर बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पोर्टल पर बाईं तरफ तीन मेनू दिखेंगे।

शिक्षक के ट्रांसफर एप्लीकेशन फार्म मेनू पर क्लिक करना होगा। इसके बाद शिक्षक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसे पोर्टल पर दी गई जगह पर डालकर वेरीफाइ ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद शिक्षक का ई-शिक्षाकोष पर उपलब्ध प्रोफाइल व वर्तमान स्कूल का विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा।

शिक्षक बिना ओटीपी के आवेदन नहीं कर पाएंगे, इसलिए आवेदन भरते समय ओटीपी वाला मोबाइल साथ रखें। अगर किसी शिक्षक की प्रोफाइल या वर्तमान स्कूल के विवरण में कोई गलती है तो तुरंत उसे ठीक कराना होगा। इसके आधार पर ट्रांसफर व पोस्टिंग होनी है।

द्वितीय सक्षमता पुर्नपरीक्षा 13 को

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने द्वितीय सक्षमता परीक्षा की पुर्नपरीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। यह परीक्षा 13 नवंबर को होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (द्वितीय) के अंतर्गत सात विषयों की परीक्षा रद कर दी गई थी। इन सातों विषयों की परीक्षा 26 अगस्त को आनलाइन मोड में हुई थी। अब सातों विषयों की पुनर्परीक्षा 13 नवंबर को होगी।

कक्षा नौवीं से 10वीं के संगीत, हिंदी, गृहविज्ञान, नृत्य, फारसी व कक्षा 11वीं से 12वीं के गृह विज्ञान व इतिहास के विषय की परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से रद की गई थी। इन सभी सातों विषयों की पुनर्परीक्षा 13 नवंबर को पुनर्निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। पुनर्परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है।

इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद इस पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से हस्ताक्षरित कराना होगा। बिना हस्ताक्षर के प्रवेशपत्र मान्य नहीं होगा और उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड में अंकित परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट, शिक्षक इन बातों का रखें विशेष ध्यान

ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार का एक और तोहफा, 6061 प्रधानाध्यापकों और 37943 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति जल्द

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।