Move to Jagran APP

Ayodhya Ram Mandir: 'प्रभु के दरबार में लगाई जाए मधुबनी पेंटिंग', PM Modi ने रामलला की धरती से की दुर्लभ कारीगरी की तारीफ

मां जानकी और प्रभु श्रीराम की धरती को जोड़ने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का शनिवार को शुभारंभ हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रेन को अयोध्या धाम से हरी झंडी दिखाई। इससे पहले पीएम ट्रेन में मधुबनी पेंटिंग के राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वालों से मिले। इंजन से दूसरी बोगी में मधुबनी राजनगर की निशा कुमारी उनकी मां विनीता झा समेत छह पुरस्कार विजेताओं का हाल जाना।

By Gopal Tiwari Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sun, 31 Dec 2023 12:31 AM (IST)
Hero Image
देश की गरिमा हैं मधुबनी पेंटिंग कलाकार : पीएम। (फाइल फोटो)
अयोध्या से गोपाल तिवारी। मां जानकी और प्रभु श्रीराम की धरती को जोड़ने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का शनिवार को शुभारंभ हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रेन को अयोध्या धाम से हरी झंडी दिखाई।

इससे पहले पीएम ट्रेन में मधुबनी पेंटिंग के राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वालों से मिले। इंजन से दूसरी बोगी में मधुबनी राजनगर की निशा कुमारी, उनकी मां विनीता झा समेत छह पुरस्कार विजेताओं का हाल जाना।

मधुबनी पेटिंग के बारे में बात की और कहा कि आपलोग देश की गरिमा हैं। उन्होंने कहा कि मधुबनी पेंटिंग प्रभु के दरबार में लगाई जाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि आश्वासन तो नहीं दूंगा, लेकिन कोशिश करूंगा। उन्होंने प्रभु श्रीराम की ससुराल से न्योता लेकर आने की बात कही।

प्रधानमंत्री ने गोरखपुर से मिलने आए करीब 400 बच्चों से भी बात की। आगे की पढ़ाई कैसे की जाए, इसके टिप्स दिए। उसके बाद अमृत भारत एक्सप्रेस को प्रभु श्रीराम की ससुराल सीतामढ़ी, दरभंगा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्साह से लबरेज सभी जय श्रीराम के नारे लगाने लगे।

अमृत भारत एक्सप्रेस को छूकर हो रहे धन्य

अयोध्या से प्रभु श्रीराम की ससुराल के लिए चली अमृत भारत एक्सप्रेस का जगह-जगह स्वागत हुआ। इस ट्रेन को सभी छूकर देख रहे थे तो कोई तस्वीर उतार रहे थे। छोटे-छोटे बच्चे ट्रेन को ईश्वरी भाव से माथा सटाकर नमन कर रहे थे। ट्रेन को छूने मात्र से उन्हें भगवान श्रीराम के स्पर्श की अनुभूति हो रही थी।

मोबाइल से फोटो खींचने का सिलसिला थम नहीं रहा था। हर स्टेशन पर इस ट्रेन के बारे में अधिकारी व जनप्रतिनिधि बता रहे थे। पूर्व मध्य रेल के जीएम, समस्तीपुर के मंडल प्रबंधक, सीपीआरओ सहित अन्य रेल अधिकारी रक्सौल में आगवानी कर रहे थे।

IRCTC कर्मी भगवा ड्रेस में यात्रियों का किया स्वागत

अयोध्या से अमृत भारत एक्सप्रेस से आए मां जानकी के मेहमानों का आदर करने के लिए आईआरसीटीसी के सभी कर्मी भगवा ड्रेस में पाग के साथ आकर्षण का केंद्र बने रहे। जीएम राजेश कुमार दिल्ली से पहुंचे थे।

पटना के आरएम राजेश कुमार, सुनील कुमार, चेतन आनंद, गोपाल कुमार, उज्ज्वल कुमार समेत आदि कर्मी हर स्टेशन पर चाय, जलपान, भोजन, पानी से स्वागत करते रहे।

सीतामढ़ी के साधु-महात्माओं का भी स्वागत

माता जानकी की धरती सीतामढ़ी, नेपाल, दरभंगा, मधुबनी से काफी संख्या में साधु-महात्मा भी पहुंचे थे। वे सभी लोग उसी ट्रेन से वापस हो गए। अयोध्या से लेकर दरभंगा तक रास्ते में कोई छत से तो कोई सामने से अभिवादन करते रहे। अयोध्या से लेकर दरभंगा तक जय श्रीराम के नारे वातावरण में गूंजता रहा।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 में जातिगत गणना पर खेला करेंगे Nitish Kumar, इस मुद्दे पर भी बना रहे बड़ा गेम प्लान

Bihar Politics: 'मैंने तो डेढ़ महीने पहले ही...' Lalan Singh ने JDU विधायकों को तोड़ तेजस्वी को CM बनाने पर कह दी बड़ी बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।