सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेंगे बैग व वाटर बोतल, कापी, कलम व पेंसिल के अतिरिक्त ये चीजें दी जाएंगी
मुजफ्फरपुर के सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा पहली से पांचवी कक्षा तक के छात्रों के लिए वाटर बोतल और बैग भेजे गए हैं। लगभग आठ लाख छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे जिन्हें कॉपी कलम पेंसिल ज्योमेट्री बॉक्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी। गलत हाजिरी बनाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी और प्रतिदिन प्रार्थना सभा की फोटो अपलोड करना अनिवार्य होगा। इस पहल से गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा में सहायता मिलेगी।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। शिक्षा विभाग ने पहली से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वाटर बोतल व बैग भेजा है। स्कूल आने वाले बच्चों को यह सुविधाएं दी जा रही हैं।
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले करीब आठ लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे। स्कूल के छात्र-छात्राओं को कांपी, कलम, पेंसिल, रबड़, ज्योमेट्री बाक्स, वाटर बोतल और स्कूल बैग आया है।
किताबों के बाद अब प्रत्येक कक्षा के अनुसार कापियां एवं अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्री दी जा रही है। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर निबंधित छात्र को ही यह सुविधाएं मिलेंगी। कक्षा एक से तीन तक के छात्रों को छह कापियां, चार से आठ तक के छात्रों को नौ कापियों के अलावा प्रत्येक छात्र-छात्रा को एक-एक पानी की बोतल और प्रत्येक छात्र-छात्रा को ज्योमेट्री बाक्स और स्कूल बैग है।
उधर, एक स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि बैग की क्वालिटी ठीक नहीं है। वितरण के दौरान ही कई बैग के चेन खराब थे। बच्चों की ओर से शिकायत करने के उसे दूसरा बैग दिया गया है।
हालांकि सरकार के पहल को काफी सराहनीय बताया जा रहा है। क्योंकि कई बच्चों के अभिभावक कापी-कलम खरीदने में असमर्थ रहते हैं। इस तरह की सुविधाएं से गरीब परिवार के बच्चे काफी लभान्वित होंगे।
इस तरह सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे को अब हर तरह की सुविधाएं मिल रहीं है। स्कूल जाने वाले बच्चे को ड्रेस, कापी, किताब, पेंसिल, बैग, वाटर बोतल, ज्योमिट्री बाक्स, छात्रवृत्ति दी जा रही है।
गलत हाजिरी बनाने वाले शिक्षक नपेंगे
मुजफ्फरपुर : स्कूली बच्चों की गलत हाजिरी बनाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। बार-बार शिकायत आ रही बच्चों की गलत हाजिरी बन रहे है। तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक विरेन्द्र नारायण ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को स्पष्ट कहा कि किसी भी स्थिति में गलत हाजिरी नहीं बननी चाहिए।
दूसरी ओर हर दिन चार बार फोटो अपलोड होंगे। प्रत्येक दिन सभी सरकारी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान कतारबद्ध खड़े बच्चों की फोटोग्राफी करनी है। प्रधानाध्यापक अपने मोबाइल से तस्वीर लेकर पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।