Move to Jagran APP

Mithila Express की भीड़ को कम करेगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, एक क्लिक में जानिए पूरी डिटेल

मुजफ्फरपुर से बरौनी स्टेशन तक जहां-जहां मिथिला एक्सप्रेस का स्टॉपेज है उन सभी जगहों पर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन रुकती गई। यह स्पेशल ट्रेन एक महीना पहले तीन दिनों के लिए ट्रायल के तौर पर चलाई गई थी। उसके बाद मिथिला एक्सप्रेस में लोकल यात्रियों की भीड़ में काफी कमी आई थी। उसके बाद पूर्व मध्य रेल से स्पेशल पैसेंजर ट्रेन को चलाने की अनुमति मिल गई है।

By Gopal Tiwari Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 29 Apr 2024 03:42 PM (IST)
Hero Image
Mithila Express की भीड़ को कम करेगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, एक क्लिक में जानिए पूरी डिटेल
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मिथिला एक्सप्रेस में होने वाली लोकल भीड़ को कम करने के लिए फिर से स्पेशल बरौनी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रविवार से शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से बरौनी तक मिथिला एक्सप्रेस के आगे-आगे चलेगी।

मुजफ्फरपुर से बरौनी स्टेशन तक जहां-जहां मिथिला एक्सप्रेस का स्टॉपेज है, उन सभी जगहों पर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन रुकती गई। यह स्पेशल ट्रेन एक महीना पहले तीन दिनों के लिए ट्रायल के तौर पर चलाई गई थी। उसके बाद मिथिला एक्सप्रेस में लोकल यात्रियों की भीड़ में काफी कमी आई थी।

उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। उसके बाद पूर्व मध्य रेल से स्पेशल पैसेंजर ट्रेन को चलाने की अनुमति मिल गई है। इसके बाद यहां पैसेंजर ट्रेन का रैक उपलब्ध नहीं होने पर गया से उक्त रैक को मंगवाया गया।

पिछले दो दिनों से गोरौल में यह रैक खड़ी थी। रविवार से इसका परिचालन मुजफ्फरपुर जंक्शन से बरौनी के लिए शुरू किया गया है। इस ट्रेन का नंबर नहीं है। अभी लोकल चल रही है। बाद में नंबर भी मिल जाएगा।

सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने कहा कि ट्रायल के तौर पर एक महीना पहले चलाई गई थी। इसका अच्छा रिस्पांस आने पर फिर से चलाई जा रही है। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन से मिथिला एक्सप्रेस से 30 मिनट पहले चलाई गई। 13:10 में पैसेंजर ट्रेन यहां से बरौनी के लिए चली। वहीं मिथिला एक्सप्रेस निर्धारित समय से 20 मिनट की देरी से पहुंची।

ये भी पढ़ें- बिहार के इस स्टेशन से दिल्ली, बांद्रा और उज्जैन के लिए डायरेक्ट ट्रेन, पढ़ें रूट और टाइम टेबल

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली, वलसाड, उधना, बांद्रा और इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ा, जानिए रूट और टाइमिंग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।