Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर स्टेशन पर बनेगी डॉग स्क्वॉयड की बैरक

पूर्व-मध्य रेल के मोकामा पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी डॉग स्क्वॉयड बैरक बनेगी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Jan 2021 02:33 AM (IST)Updated: Wed, 13 Jan 2021 02:33 AM (IST)
मुजफ्फरपुर स्टेशन पर बनेगी डॉग स्क्वॉयड की बैरक

मुजफ्फरपुर : पूर्व-मध्य रेल के मोकामा, पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी डॉग स्क्वॉयड बैरक बनेगी। इसके लिए स्टेशन परिसर में जगह की तलाश की जा रही है। उत्तर बिहार के सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पर्व-त्योहारों के मौकों पर काफी भीड़ बढ़ जाती है। उस वक्त बाहर से डॉग स्क्वॉयड बुलाकर ट्रेनों और प्लेटफार्मो पर चेकिंग कराई जाती है। ऐसे में यहां डॉग स्क्वॉयड की बैरक नहीं होने से पुलिसकर्मियों को डॉग के रखरखाव में काफी परेशानी होती है। सोनपुर रेलमंडल के सहायक कमांडेंट जितेंद्र शर्मा ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यह कहा।

चौकी कमांडर वेद प्रकाश वर्मा के साथ उन्होंने सीआरपीएफ और आरपीएफ बैरक को देखा। कोरोना काल में डयूटी कर रहे जवानों का हालचाल भी उन्होंने जाना और उन लोगों से सुझाव भी मांगे। उसके बाद सहायक कमांडेंट सर्कुलेटिंग एरिया में गए। वाहन स्टैंड के अलावा परिसर में कहीं वाहनों की अवैध पार्किंग नहीं हो, इसकी हिदायत दी । इंजीनियरिग वर्क के कार्य पर भी ध्यान रखने को कहा।

निरीक्षण के दौश्रान ही उनकी नजर प्लेटफार्म नंबर एक पर बाइक चला रहे रिजर्वेशन क्लर्क भूपेंद्र सिंह पर पड़ गई। उन्होंने तत्काल उक्त क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।

क्लोज सर्किट कैमरों से होगी रामदयालु स्टेशन व रेलवे गुमटी की निगरानी

रामदयालु रेलवे गुमटी व स्टेशन की निगरानी क्लोज सर्किट कैमरों से होगी। रामदयालु रेलवे गुमटी के समीप ऐसे पांच कैमरे लगाए गए हैं। इनमें एक पेटी जेड तथा चार बुलेट कैमरे हैं। इन सभी कैमरों का इंस्टॉल कर ऑनलाइन कर दिया गया है। इससे पूर्व-मध्य रेल के आरपीएफ व अन्य प्रशासनिक अधिकारी के अलावा दिल्ली में बैठे रेल अधिकारी भी यहां सीधी नजर रख सकते हैं। इसका कमांड मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दिया गया है।

बता दें कि रामदयालु रेलवे गुमटी के समीप बस स्टैंड होने की वजह से हमेशा यहां जाम की स्थिति रहती है। इस बीच कुछ लोग गुमटी के नीचे से भी निकलने का प्रयास करते हैं। बस स्टैंड होने के कारण रेल फाटक को बंद करना काफी मुश्किल हो जाता है। संदिग्ध लोग भी गुमटी के आसपास मंडराते रहते हैं। अब इन सारी गतिविधियों की जानकारी आरपीएफ और रेल प्रशासन को मिलती रहेगी। इसके अलावा मुजफ्फरपुर जंक्शन के यार्ड, प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज सहित अन्य जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.