Maurya Express: मौर्य एक्सप्रेस में कोकीन लेकर जा रहा था बेडरोल कर्मी, UP में करनी थी डिलीवरी; GRP ने दबोचा
Bihar News मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन में बेडरोल कर्मी को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 1.048 किलोग्राम कोकीन और अन्य सामग्री जब्त की है। आरोपी धनंजय कुमार भोजपुर का निवासी है और झारखंड-बंगाल से कोकीन लेकर आ रहा था। उत्तर प्रदेश के देवरिया में इसकी डिलीवरी देनी थी। अब जीआरपी तमाम तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। ट्रेनों में बेडरोल कर्मी के नाम मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। संबलपुर से गोरखपुर जाने वाली 15027 मौर्य एक्सप्रेस के ए-वन एस-टू कोच से कोकीन के साथ पकड़े गए एक तस्कर से इसका उद्भेन हुआ है।
राजकीय रेल थाने की पुलिस ने 1.048 किलोग्राम कोकीन के साथ बेडरोल कर्मी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो टेट्रा पैक शराब, एक की-पैड, मोबाइल, बेडरोल कर्मी का आइकार्ड भी जब्त किया गया है।
पूछताछ में ट्रेन से तस्करी करने के कुछ मामले सामने आए हैं। इसके शागिर्द तस्करों को पकड़ने के लिए जीआरपी के कई जिले की टीम अलग-अलग जगहों पर खुफिया तरीके से तलाश में जुटी है।
ए-वन कोच में छिपाकर ले जा रहा था कोकीन
गिरफ्तार बेडरोल कर्मी धनंजय कुमार भोजपुर (आरा) जिले के तरारी थाने के बरसी धनगांव निवासी भगवान सिंह का पुत्र बताया गया है। मौर्य एक्सप्रेस के ए-वन कोच में बेडरोल के नीचे छिपाकर कोकीन उत्तर प्रदेश ले जा रहा था।
जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि वह झारखंड-बंगाल से सटे इलाका झालूगोडा से इसे लेकर आ रहा था। गिरफ्तार तस्कर को भी किसी ने दिया था। उक्त कोकीन को उत्तर प्रदेश के देवरिया में पहुंचाने के लिए दी गई थी। वहां ये खुद देने जाता या ट्रेन में आकर कोई ले जाता।
इसी बीच रेल एसपी विनय तिवारी ने सूचना पर रेल जिला बल के सभी रेल थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी। मुजफ्फरपुर में ही वह पकड़ा गया। जब्त कोकीन जांच के लिए फारेंसिक विभाग भेजी जाएगी। रेल थाने की पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर किस-किस ट्रेन से कोकीन सहित अन्य मादक पदार्थ की तस्करी हो रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।