Bharat Gaurav Train: शिवभक्तों को 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन, पढ़ें यात्रा से जुड़ी हर जानकारी
बिहार के शिवभक्तों के लिए रेलवे बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। बिहार के शिवभक्त अब भारत गौरव ट्रेन से पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं। भारत गौरव ट्रेन बिहार के पश्चिमी चंपारण सुगौली रक्सौल मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी समस्तीपुर दरभंगा हाजीपुर पाटलिपुत्र आरा बक्सर के रास्ते पांच धाम की यात्रा पर जाएगी। भारत गौरव ट्रेन से उज्जैन समेत देश के पांच ज्योतिर्लिंगों शिरडी और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bharat Gaurav Train : भारत गौरव ट्रेन से पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं। यह ट्रेन बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के रास्ते पांच धाम की यात्रा पर जाएगी।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन द्वारा श्रद्धालुओं को यह सुविधा प्रदान की जा रही है। देखो अपना देश योजना के तहत भारत गौरव ट्रेन से उज्जैन समेत देश के पांच ज्योतिर्लिंगों, शिरडी और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।
यह ट्रेन 24 अगस्त को बेतिया से खुलेगी। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आइआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक (पर्यटन) मनीष कुमार और मुजफ्फरपुर एरिया हेड (पर्यटन) राहुल रंजन ने इस बात की जानकारी दी।
33 प्रतिशत की छूट दे रहा रेलवे
उन्होंने बताया कि भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे यात्रा शुल्क में 33 प्रतिशत की छूट दे रहा है।